राष्ट्रीय

RSS के पुराने गणवेश वाले कांग्रेस के ट्वीट पर जयराम रमेश बोले, निक्कर को जलते दिखाए जाने से परेशानी क्यों?

RSS के पुराने गणवेश वाले कांग्रेस के ट्वीट पर जयराम रमेश बोले, निक्कर को जलते दिखाए जाने से परेशानी क्यों?


कांग्रेस की ओर से आज आरएसएस के पुराने गणवेश के साथ एक पोस्टर ट्वीट किया गया था। इस पोस्टर को लेकर बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। अब कांग्रेस की ओर से इस पर प्रतिक्रिया आई है। कांग्रेस के जयराम रमेश ने कहा कि जो कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते हैं उन्हें पुतला जलाने से परेशानी क्यों है? और वे हमसे ज़वाब क्यों मांग रहे हैं? कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि जवाब तो उन्हें देना है, जिन्होंने गांधी की हत्या की। जो गोडसे का समर्थन करते हैं, उसे अपना आदर्श बताते हैं। जवाब तो उन्हें देना है जो देश को तोड़ने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि पुतला जलाना तो लोकतांत्रिक अधिकार है। हमने सिर्फ कार्टून के माध्यम से तोड़ने वालों की जलन को दिखाया है।

इसे भी पढ़ें: भाजपा जान गई है कि राजस्‍थान में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनेगी और इससे घबरा गई है: गहलोत

कांग्रेस महासचिव ने सवाल करते हुए कहा कि देश को जलाने वाले प्रतीकात्मक रूप से एक निक्कर के जलते दिखाए जाने पर इतने परेशान क्यों हैं? दरअसल बात ये है कि जिन लोगों ने ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ का विरोध किया था उन्हें आज भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से जलन हो रही है। क्योंकि भारत एकजुट हो जाएगा तो इनकी नफ़रत की दुकान बंद हो जाएगी। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सुना है देश को जलाने वाले, आज एक निक्कर की जलती हुई फ़ोटो देख कर उत्तेजित हो रहे हैं! छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरएसएस पर हमला करते हुए पूछा कि उनका (आरएसएस) हिंदुत्व कहां से आता है? वे किस संप्रदाय का पालन करते हैं? वे किस भगवान/देवी को मानते हैं?”

इसे भी पढ़ें: ‘हम सकारात्मक सोच रखते हैं’, गुलाम नबी आजाद के बयान पर बोलीं महबूबा मुफ्ती, 370 की भी होगी बहाली

भाजपा का निशाना

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि ये तस्वीर BJP और RSS को प्रतिनिधित्व करते हुए कांग्रेस ने ट्वीट किया और उसमें आग जलते हुए दिखाया है। कांग्रेस ने लोगों को उकसाने के लिए ये ट्वीट किया है। इनकी भारत जोड़ो यात्रा,आग लगाओ यात्रा है। ये पहली बार नहीं है जब कांग्रेस ने इस प्रकार की तस्वीर ट्वीट की हो। उन्होंने कहा कि ये तस्वीर ट्वीट कर राहुल गांधी क्या आप इस देश में हिंसा चाहते हैं? क्या आप चाहते हैं कि लोग एक दूसरे को जला दें? ये ‘भारत जोड़ो आंदोलन’ नहीं बल्कि ‘भारत तोड़ो’ और ‘आग जलाओ आंदोलन’ है। कांग्रेस को तुरंत इस तस्वीर को हटाना चाहिए।

प्रमुख खबरें
हिंदू पक्ष के हक में फैसला, मुस्लिम पक्ष की आपत्ति, जानें ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी पर कोर्ट के फैसले की 5 बड़ी बातें
हिंदू पक्ष के हक में फैसला, मुस्लिम पक्ष की आपत्ति, जानें ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी पर कोर्ट के फैसले की 5 बड़ी बातें

गोगरा हॉट स्प्रिंग्स से पूरी तरह हटे भारत-चीनी सैनिक, गिराए गए बंकर
गोगरा हॉट स्प्रिंग्स से पूरी तरह हटे भारत-चीनी सैनिक, गिराए गए बंकर

AAP ने पत्र लिखकर मांगी थी सुरक्षा! ऑटो में बैठने से गुजरात पुलिस ने रोका तो बोले केजरीवाल- मैं जनता का आदमी हूं
AAP ने पत्र लिखकर मांगी थी सुरक्षा! ऑटो में बैठने से गुजरात पुलिस ने रोका तो बोले केजरीवाल- मैं जनता का आदमी हूं

दिवंगत किरोड़ी सिंह बैंसला के अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में पहुंचे ओम बिरला, कहा- संघर्ष की गौरव यात्रा है कर्नल साहब का जीवन
दिवंगत किरोड़ी सिंह बैंसला के अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में पहुंचे ओम बिरला, कहा- संघर्ष की गौरव यात्रा है कर्नल साहब का जीवन

विश्व डेयरी सम्मेलन 2022 में बोले अमित शाह, भारत ने दुनिया को दिया कोऑपरेटिव मॉडल
विश्व डेयरी सम्मेलन 2022 में बोले अमित शाह, भारत ने दुनिया को दिया कोऑपरेटिव मॉडल

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!