राष्ट्रीय
*लायंस क्लब चेतना सत्र 2024-25 का अधिष्ठापन समारोह कार्यक्रम हुआ आयोजित*
*लायंस क्लब चेतना सत्र 2024-25 का अधिष्ठापन समारोह कार्यक्रम हुआ आयोजित*

लायंस क्लब चेतना का अधिष्ठापन समारोह बड़े ही धूमधाम से आयोजित किया गया सत्र 2024-25 के लिए अध्यक्ष लायन राजकुमार अग्रवाल, सचिव लायन राजीव गर्ग व कोषाध्यक्ष लायन मनमोहन भरतिया को शपथ दिलाई गई कि वे बड़ी ही निष्ठा पूर्वक पूरे वर्ष सामाजिक व सेवार्थ कार्य करके लायंस का नाम ऊँचा करेंगे क्लब के पाँच नये सदस्यों को भी शपथ ग्रहण करायी गई डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अशोक मित्तल के सानिध्य में पिछले 2 महीने की सचिव रिपोर्ट को भी प्रस्तुत किया गया शहर के विभिन्न लायंस क्लबो से आये लायन सदस्यों ने नये सत्र के पदाधिकारियों को अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित की। लायन क्लब चेतना परिवार हमेशा से समाज में सेवार्थ कार्यो को करता रहा है और आगे भी निरन्तर करेगा,