*लायन्स क्लब मुजफ्फरनगर चेतना द्वारा मनाया गया डॉक्टर्स डे व सीए डे, डॉक्टर्स व सीए किया सम्मानित*
*लायन्स क्लब मुजफ्फरनगर चेतना द्वारा मनाया गया डॉक्टर्स डे व सीए डे, डॉक्टर्स व सीए किया सम्मानित*

दिनांक 1 जुलाई दिन सोमवार को लायन्स क्लब मुजफ्फरनगर चेतना ने चिकित्सक दिवस एवं सीए दिवस के अवसर पर जनपद के 6 डॉक्टर्स एवम् 4 सी ए को सम्मानित किया जिसमें डॉक्टर वैकुंठ अग्रवाल, डॉक्टर अनुभव सिंघल, डॉक्टर शिवानी लाल, डॉक्टर प्रखर गोयल, डॉक्टर अपराजिता गोयल एवम् पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध डॉक्टर अनुभव जैन को पटका , पौधा एवम् प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।इसी प्रकार सीए दिवस को भी मनाते हुए 4 चार्टर्ड अकाउंटेंट सीए नितिन अग्रवाल, सी ए सुनील ढींगरा, सी ए सुधीर चौधरी एवं सीए सुनील गुप्ता को सम्मानित किया गया। इस सम्मान को सभी डॉक्टर के क्लीनिक व सीए के ऑफिस पर जाकर किया गया । इस अवसर पर मुख्य रूप से अध्यक्ष लायन राजकुमार अग्रवाल, सचिव लायन राजीव गर्ग, एम जे एफ लायन अनिल गर्ग, लायन ओ डी शर्मा, पी एम जे एफ लायन गिरिराज महेश्वरी,सीए लायन संजय बंसल आदि की सहभागिता रही।