*आर्य एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल में दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का हुआ आयोजन, भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भी किया योग*
*आर्य एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल में दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का हुआ आयोजन, भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भी किया योग*

21 जून को दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष मे जनपद मुजफ्फरनगर के आर्य एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में विशाल योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें योगाचार्य सुश्री प्रियम चौधरी ने उपस्थित साधकों एवं साधिकाओं को सामूहिक योग अभ्यास कराए तथा योग के द्वारा शरीर के बाह्य एवं आंतरिक अंगों के होने वाले लाभ की भी जानकारी दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में किसान नेता व भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत रहे। उन्होंने उपस्थित साधकों के साथ योगासन किए तथा सभी से योग मय जीवन शैली अपनाने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन स्कूल के प्रबंधक सुघोष आर्य एडवोकेट ने किया। उन्होंने हास्य योग कराकर वातावरण को हर्षोल्लाह से भर दिया तथा उन्होंने बताया कि आर्य एकेडमी में प्रातः कालीन बेला में नि:शुल्क दैनिक योग कक्षाएं संचालित की जाती है, और कहा कि सभी योग को नियमित रूप से अपने जीवन शैली में अपने और स्वस्थ जीवन जिए, कार्यक्रम के अंत में आर्य एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापक डॉ सत्यवीर आर्य ने स्मृति चिन्ह भेंट कर अतिथि एवं योगाचार्य को सम्मानित किया विद्यालय की प्रधानाचार्या सोनिका आर्य ने सभी योग साधक एवं साधिकाओं का आभार व्यक्त किया तथा सभी को सुपाच्य प्रसाद वितरण किया गया