पुलिस का खौफ, हाथ जोड़कर मंसूरपुर थाने पहुंचे दर्जनों गोकश, गोकशी से किया तौबा
पुलिस का खौफ, हाथ जोड़कर मंसूरपुर थाने पहुंचे दर्जनों गोकश, गोकशी से किया तौबा

मुज़फ्फरनगर: योगी सरकार में अपराधियों पर लगातार कस रहे शिकंजे के चलते अपराधी अब अपराध से तौबा करने लगे हैं। मुज़फ्फरनगर के मंसूरपुर थाना परिसर में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। लगभग दर्जन भर गोकश हाथ जोड़कर थाने पहुंचे और माफी मांगते हुए कोतवाली प्रभारी मुकेश कुमार गौतम के समक्ष भविष्य में गोकशी न करने की कसम खाई। उन्होने कोतवाली प्रभारी से यह भी वायदा किया कि गांव में उनके अलावा भी अगर कोई गोकशी करते पाया गया तो वह उसकी सूचना भी पुलिस को देंगे तथा उसकी गिरफ्तारी में मदद करेंगे।कोतवाली प्रभारी मुकेश कुमार गौतम ने सख्त चेतावनी दी कि गोकशी की शिकायत पर किसी को बख्शा नही जाऐगा। आपको बता दें कि मुजफ्फरनगर की कमान एसएसपी अभिषेक यादव ने जब से संभाली है तब से अपराधियों पर पूरी तरह से नकेल कसी हुई है, जनपद की पुलिस पूरी तरह से अपराधियों के सफाए में लगी हुई है, अपराधियों में पुलिस का खौफ साफ देखा जा सकता है।।