राष्ट्रीय
*हरिद्वार : BJP के पूर्व MLA सुरेश राठौर का एक महिला के बाल संवारते वीडियो वायरल, देखे वीडियो👇*
*हरिद्वार : BJP के पूर्व MLA सुरेश राठौर का एक महिला के बाल संवारते वीडियो वायरल, देखे वीडियो👇*

राठौर का कहना है कि मेरी एक फिल्म है- ‘भाभी जी विधायक हैं’. ये सीन उसी फिल्म का हिस्सा है. ये महिला सहारनपुर (UP) की रहने वाली है. पति से विवाद चल रहा है. राठौर के आश्रम की पदाधिकारी भी हैं.वही मुनि की रेती में पूर्व एमएलए सुरेश राठौर की एक विधायक लिखी हुई गाड़ी भी पुलिस ने सीज कर दी है थाना प्रभारी का कहना है जिस गाड़ी पर विधायक लिखा हुआ था उसमें बैठे हुए लोग अपने आप को पूर्व विधायक सुरेश राठौर के परिजन बता रहे थे जबकि सुरेश राठौड़ पूर्व विधायक हैं और उसे पर विधायक लिखा हुआ था।।