*बुढ़ाना थाने के अंतर्गत गांव जोला में गोकशी की सूचना पर पहुंचा विश्व हिंदू महासंघ*
*बुढ़ाना थाने के अंतर्गत गांव जोला में गोकशी की सूचना पर पहुंचा विश्व हिंदू महासंघ*

13 अगस्त बुढ़ाना मुoनगर:- आज दोपहर विश्व हिंदू महासंघ की गोरक्ष टीम के छोटा सैनी को सूचना मिली कि गांव जोला के जंगल में बड़े पैमाने पर गोकशी को अंजाम दिया जा रहा है सूचना मिलते ही गौरक्ष टीम मौके पर पहुंची और पाया कि गोवंशो के अवशेष इधर-उधर खेतों में पड़े हुए हैं पुलिस को मौके पर सूचना दी गई मौके पर पहुंचे पुलिस ने बुलडोजर मंगवाकर गड्ढा खुदवाया और गौ रक्षकों ने अवशेषों को एकत्रित कर विधि विधान से उनका अंतिम संस्कार किया गांव में गोकशी होने की सूचना से सभी ग्राम वासियों में रोष का माहौल है विश्व हिंदू महासंघ जल्द ही बुढ़ाना थाने का घेराव कर गोकशी पर लगाम लगाने के लिए कार्य करेगा जहां उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी जी महाराज ने गोवंशों की सुरक्षा के लिए पूरे उत्तर प्रदेश में सभी अधिकारीयों को सख्त निर्देश दे रखे हैं वही इस प्रकार की घटना जिले में शासन प्रशासन की ओर से गोवंशो की सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह लगती है,