राष्ट्रीय
*थाना खतौली पुलिस द्वारा जनपद औरेया से गुमशुदा 2 नाबालिग बच्चों को बरामद कर किया गया परिजनों के सुपुर्द*
*थाना खतौली पुलिस द्वारा जनपद औरेया से गुमशुदा 2 नाबालिग बच्चों को बरामद कर किया गया परिजनों के सुपुर्द*

आज दिनांक 13.05.2024 को पीसी 06 भंगेला को सूचना पर 02 बच्चे शिवा होटल एन एच 58 पर मिले जिनको थाना हाजा पर लाकर पूछताछ की गयी तो बच्चों ने अपने नाम 1.आलोक पुत्र श्री हेतराम नि0 ग्राम नौगांवा थाना दिवियापुर जिला औरेया उम्र करीब 12 वर्ष 2.गोलू पुत्र देवन्द्र कुमार नि0 ग्राम नौगांवा थाना दिवियापुर जिला औरेया उम्र करीब 12 वर्ष बताये जिनके परिजनों से सम्पर्क किया गया तथा परिजनों को औरेया से बुलाकर परिजनो के सुपुर्द किया गया ।