70 साल के कुंवारे शख्स ने कराया DNA टेस्ट, आया ऐसा नतीजा, मिल गई पूरी फैमिली, जवानी की ‘गलती’ का बुढ़ापे में खुला राज!
70 साल के कुंवारे शख्स ने कराया DNA टेस्ट, आया ऐसा नतीजा, मिल गई पूरी फैमिली, जवानी की 'गलती' का बुढ़ापे में खुला राज!

शक की बुनियाद अक्सर परिवारों की नींव हिला देती है. इन्हें सुलझाने के लिए लोग DNA टेस्ट का सहारा लेते हैं. लेकिन कई बार यह खुशियों की सौगात लेकर आता है. जैसा इस शख्स के साथ हुआ. एक डीएनए टेस्ट ने रातोंरात इसकी दुनिया बदल दी. ऐसा नतीजा आया कि सन्न रह गया. कल तक जो शख्स अकेला था. उसका साथ देने वाला कोई नहीं था, उसके पास अब सबकुछ था.
सोशल मीडिया प्लेटफार्म कोरा पर एक महिला ने अपने एक दोस्त की कहानी शेयर की है. लिखा, मेरे दोस्त के भाई ने अपना डीएनए टेस्ट करवाया था. उस रिपोर्ट के बाद 50 साल की एक महिला मेरे दोस्त की बेटी होने का दावा कर रही थी. उसने भी अपना DNA टेस्ट करवाया था. ऐसे में मेरा दोस्त बेहद परेशान था. एक दिन हमने कहा कि अपना डीएनए टेस्ट करा लो. मेरा दोस्त 70 साल का है. उसने कभी शादी नहीं की. कोई करीबी परिवार भी नहीं था. रिश्तेदार और दोस्त ही उसकी देखभाल करते थे. लेकिन डीएनए टेस्ट से पता चला कि उसकी न केवल 50 साल की बेटी है बल्कि पोते-पोतियां और परपोते भी हैं. नतीजा जोर का झटका देने वाला था. आखिर ये हुआ कैसे?
हाईस्कूल का प्रेम
महिला ने लिखा, जब हमने उसे कुरेदा तो पता चला कि हाईस्कूल में उसकी एक गर्लफ्रेंड थी, जिसके साथ उसके बेहद नजदीकी रिश्ते थे. यह बेटी उसी से पैदा हुई थी. तब प्रेग्नेंसी के बारे में उसकी प्रेमिका ने कुछ नहीं बताया था. बाद में उसने दुनिया को बता दिया कि यह बेटी उसने गोद ले रखी है. लेकिन जब बेटी बड़ी हुई तो उसने अपने पिता को ढूंढने के लिए डीएनए टेस्ट कराया. यहां से वह अपने चाचा तक पहुंची और बाद में पिता को यह जानकारी मिली. फिर दोस्तों के कहने पर उसने डीएनए टेस्ट कराया.
मेरा दोस्त रातों रात परदादा बन गया
अब यह शख्स इतना खुश है कि उसे पूरा परिवार मिल गया है. एक बेटी मिल गई. पोते-परपोते मिल गए हैं, जो उसका ख्याल रखते हैं. महिला ने लिखा, मेरा दोस्त रातों रात परदादा बन गया. वह इस नए परिवार को पाकर बेहद खुश है. इसके बाद तो एक और शख्स ने अपनी कहानी शेयर की. उन्होंने लिखा, मेरी मां 79 साल की थीं जब एक महिला ने उनसे संपर्क किया. मां उन्हें नहीं जानती थी, लेकिन दोनों में चैटिंग शुरू हो गई. बाद में उसने डीएनए टेस्ट का हवाला देते हुए खुलासा किया कि दरअसल, वह उसकी सौतेली बहन है. ऑनलाइन प्लेटफार्म कोरा पर एक शख्स ने अपने दोस्त को लेकर ऐसा दावा है.