*मुजफ्फरनगर – प्रेम का भूत हुआ सवार मौसी ने रिश्ते किए तार तार*
*मुजफ्फरनगर - प्रेम का भूत हुआ सवार मौसी ने रिश्ते किए तार तार*

जब इंसान पर आशिकी का भूत सवार हो जाता है फिर वह रिश्ते नाते भी भूत जाता है
ऐसा ही एक मामला पुरकाजी थाना क्षेत्र में देखने को मिला है जिसमें चार बच्चों की मां अपने भांजे को लेकर फरार हो गई
परिजनों ने पुरकाजी थाने पर तहरीर दी है
दर्शन मामला पुरकाजी का है जिसमें ग्राम हसनपुर हिसार जिला शामली के रहने वाले मौसी और भांजा गन्ने की चरखी में चार माह पहले काम करने के लिए आए थे वहीं से दोनों का इश्क परवान चढ़ा और दोनों ही रिश्ते की मर्यादा तार तार करते हुए अपने अपने बच्चों को छोड़कर इश्क लड़ाने के लिए फरार हो गए
40 वर्षीय मीना के चार बच्चे हैं मीना
अपने उम्र से छोटे भांजे किशोर को दिल दे बैठी
दोनों का प्यार इतना परवाह चड्ढा की दोनों ने ही घर से बच्चों को छोड़कर भागने का फैसला लिया और हरे भरे परिवार को छोड़कर चरखी से फरार हो गई अब दोनों को ही परिजन तलाश कर रहे हैं वहीं परिजनों ने पुरकाजी थाना अध्यक्ष जी इनको ढूंढने की गुहार लगाई है