रोजगार पर अब ऐक्शन में PM मोदी, अगले 1.5 वर्षों में 10 लाख भर्तियां करेगी केंद्र सरकार
रोजगार पर अब ऐक्शन में PM मोदी, अगले 1.5 वर्षों में 10 लाख भर्तियां करेगी केंद्र सरकार

prabhasakshi Hindi News
होम IPL 2022NEW ट्रेंडिंग फोटो वीडियो फिटनेस मंत्रा बॉलीवुड
रोजगार पर अब ऐक्शन में PM मोदी, अगले 1.5 वर्षों में 10 लाख भर्तियां करेगी केंद्र सरकार
By अंकित सिंह | Jun 14, 2022
रोजगार पर अब ऐक्शन में PM मोदी, अगले 1.5 वर्षों में 10 लाख भर्तियां करेगी केंद्र सरकार
रोजगार को लेकर अक्सर आलोचनाओं का सामना करने वाली मोदी सरकार अब इसे लेकर एक्शन में आ गई हैं। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सभी मंत्रालयों एवं विभागों में मानव संसाधन की समीक्षा की है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने बड़ा निर्देश दिया है। प्रधानमंत्री के निर्देश के मुताबिक अगले डेढ़ सालों में केंद्र सरकार के तमाम विभागों में 1.5 लाख पदों पर भर्ती की जा सकती है। अपने आप में यह बड़ा आंकड़ा है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा की और निर्देश दिया कि सरकार अगले 1.5 साल में मिशन मोड में 10 लाख लोगों की भर्ती
वर्तमान में रोजगार तलाश रहे युवाओं के लिए यह बड़ी और अहम खबर है। आपको बता दें कि पटना, इलाहाबाद और दिल्ली जैसे शहरों में हजारों लाखों युवा सरकारी नौकरी के लिए तैयारियां करते हैं। मोदी सरकार की ओर से यह ऐलान सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। अब युवा आत्मविश्वास के साथ अपनी पढ़ाई कर सकेंगे। जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार के विभागों में 1 मार्च, 2020 तक 8.72 लाख पद खाली थे। अब इसमें और बढ़ोतरी हो गई होगी। ऐसे में प्रधानमंत्री का यह निर्देश काफी अहम है।