राष्ट्रीय
**मुजफ्फरनगर – प्रेम का भूत हुआ सवार मौसी ने रिश्ते किए तार-तार,4 बच्चों की मां भांजे के साथ हुई फरार, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी*
**मुजफ्फरनगर - प्रेम का भूत हुआ सवार मौसी ने रिश्ते किए तार-तार,4 बच्चों की मां भांजे के साथ हुई फरार, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी*

जनपद मुजफ्फरनगर के पुरकाजी थाना क्षेत्र में एक चार बच्चों की मां अपने भांजे के साथ अपने रिश्ते के भांजे के साथ हो गई जिस पर महिला के पति के द्वारा पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिस पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी पीड़ित ने जानकारी देते हो बताया कि वह गांव हसनपुर हिसार जिला जनपद के रहने वाले हैं और वह गन्ने की चरखी पर 4 महीने से कम कर रहे थे वही उसकी पत्नी एवं उसके भांजे के द्वारा प्रेम मिलाफ़ हो गया। जिस पर पीड़ित के द्वारा पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई पुलिस के द्वारा तहरीर लेकर पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है और चार बच्चों की मां एवं उसके भांजे की तलाश में जुट गई है