राष्ट्रीय

घर की दहलीज पर नाच रही थी बारात, दूल्हे ने की बड़ी डिमांड, लाल जोड़े में ससुराल की जगह अस्पताल पहुंच गई दुल्हन

घर की दहलीज पर नाच रही थी बारात, दूल्हे ने की बड़ी डिमांड, लाल जोड़े में ससुराल की जगह अस्पताल पहुंच गई दुल्हन

मध्य प्रदेश के खरगोन से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां शादी की खुशियां मिनटों में गायब हो गई. दरअसल, खरगोन में शादी से पहले दूल्हे ने दहेज की डिमांड कर दी. जब उसकी डिमांड पूरी नहीं हुई तो दूल्हा पक्ष बारात लेकर ही वापस चला गया.

मंडप से बारात लौट जाने के बाद पीड़ित दुल्हन का पक्ष थाने पहुंचा. दहेज पीड़ित पक्ष की शिकायत पर खरगोन कोतवाली पुलिस ने दुल्हे, दूल्हे के पिता सहित 5 लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की एफआईआर दर्ज कर ली है. दुल्हन पक्ष ने दहेज में 20 लाख रूपये की मांग का आरोप लगाया है.

मंडप से शादी के लग्न लगने के बाद बारात के वापस लौट जाने पर दूल्हन की तबीयत बिगड़ने लगी. फिर दुल्हन को फौरन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल खंडवा निवासी अनिल मंडलौई अपनी बेटी की शादी कराने खरगोन में एक निजी गार्डन में पहुंचे थे.

बीती रात खरगोन निवासी दूल्हा आनंद गरासे से दूल्हन रक्षा मंडलौई की शादी का समारोह चल रहा था. इस दौरान लग्न के समय दूल्हा आनंद और उसके पिता कमल गरासे 20 लाख रुपये दहेज में दूल्हे के नौकरी लगाने के नाम पर मांगने लगे. दहेज में पैसे नहीं मिलने पर मंडप से बारात लौटा कर ले गए. इसके बाद पीड़ित पक्ष थाने पहुंच गया.

दूल्हन की मां की शिकायत पर खरगोन कोतवाली पुलिस ने दहेज प्रताड़ना का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है. कोतवाली थाने के उपनिरीक्षक अजय दुबे ने बताया कि बीती रात दुल्हन की मां रेखा मंडलोई की शिकायत पर दूल्हे सहित 5 लोगों पर दहेज प्रताड़ना का प्रकरण दर्ज किया गया है. उनका कहना है कि शादी के दौरान 20 लाख रुपये दहेज के मांगे गए थे. इधर दूल्हन का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!