*खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग कुट्टू के आटे को लेकर अलर्ट, तीन दुकानों पर छापा*
*खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग कुट्टू के आटे को लेकर अलर्ट, तीन दुकानों पर छापा*

*ज़िलाधिकारी , मुज़फ्फरनगर द्वारा दिये गए निर्देशों के अनुपालन में चैत्र नवरात्र के अवसर पर आमजन को शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य पदार्थ की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने के प्रयोजन से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के सहायक आयुक्त डा. चमन लाल के निर्देश पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री राकेश कुमार द्वारा आज दिनांक 11.04.2024 को 02 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करते हुये कुल 02 खाद्य पदार्थ/कूटू का आटा के नमूनें संग्रहित करके जांच हेतु प्रयोगशाला को प्रेषित किये गए। सहायक आयुक्त खाद्य डॉ.चमन लाल ने बताया कि जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत आवश्यक विधिक कार्यवाही संपादित की जाएगी। संग्रहीत किये गये खाद्य पदार्थो का विवरण निम्नानुसार है:-*
01.*अमित जैन पुत्र राकेश कुमार जैन
बड़ा बाजार,खतौली, मुज़फ्फरनगर से कुट्टु का आटा*।
02.* सर्वोत्तम किराना स्टोर, श्यामपुरी,खतौली, मुज़फ्फरनगर से कुट्टू का आटा*।
*अवगत हो कि नवरात्र के पहले दिन ही कुट्टू के आटे से बना भोजन खाने से मुज़फ्फरनगर में कई लोगों की तबीयत बिगड़ी। लोगों की तबीयत बिगड़ने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम भी बाजारों में जांच के लिए पहुंची। मरीजों से बात कर उन दुकानों से कुट्टू के आटे के नमूने लिए गए, जहां से उन्होंने आटा खरीदा था। इस दौरान आनंदपुरी स्थित एक दुकान से 18 किलो कुट्टू का आटा सील कर बिक्री भी रोकी गई।।*