ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरनगर

श्री सालासर बालाजी धाम मुजफ्फरनगर द्वारा “शरद पूर्णिमा” के शुभावसर पर 19 अक्टूबर दिन मंगलवार को प्रातः 9 बजे से आयोजित होगी पैदल मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा

श्री सालासर बालाजी धाम मुजफ्फरनगर द्वारा "शरद पूर्णिमा" के शुभावसर पर 19 अक्टूबर दिन मंगलवार को प्रातः 9 बजे से आयोजित होगी पैदल मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा

मुजफ्फरनगर के पचैंण्डां रोड़ स्थित विश्व सम्राट मनोकामना पूर्ण पावन धाम “श्री सालासर बालाजी धाम” के सानिध्य में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 19 अक्टूबर दिन मंगलवार को प्रातः 9 बजे से शामली रोड स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण (हनुमान चौक) से वैश्विक महामारी की शांति व अपनी अपनी मनोकामना की पूर्ति हेतु भव्य”मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा” आयोजित होगी। यह जानकारी देते हुए श्री सालासर बालाजी धाम सेवा समिति के कोषाध्यक्ष राजीव बंसल ने बताया कि मंदिर निर्माण के समय से श्री सालासर बालाजी धाम द्वारा समय-समय पर पूर्णिमा पर मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है परंतु शरद पूर्णिमा के विशेष पावन पर्व पर श्री बालाजी महाराज को ध्वजा व नारियल अर्पण करने का विशेष महत्व है। राजीव बंसल ने बताया कि ध्वजा यात्रा के मुख्य अतिथि माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान जी, अति विशिष्ट अतिथियों में माननीय कपिल देव अग्रवाल जी राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक श्रीमान निपेंद्र जी व जिला व्यवस्था प्रमुख श्री कुलदीप जी,माननीय विजय शुक्ला जी जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, माननीय उमेश मलिक जी विधायक, माननीय प्रमोद ऊंटवाल जी विधायक, डॉक्टर वीरपाल निर्वाल जी अध्यक्ष जिला पंचायत , श्रीमती अंजू अग्रवाल अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर विशिष्ट अतिथियों में श्री रोहित तायल मंडल अध्यक्ष हनुमत मंडल, श्रीमती मनीषा तायल सभासद, श्रीमती पूनम शर्मा सभासद, भाजपा नेता नितीश मलिक आदि होंगे। दोपहर 12 बजे से श्री सालासर बालाजी धाम पर श्री राधा माधव संकीर्तन संघ द्वारा सुन्दर काण्ड व संकीर्तन आयोजित होगा जिसमें मुख्य अतिथि मुजफ्फरनगर बुलेटिन के मुख्य सम्पादक श्रीमान अंकुर दुआ जी व समाजसेवी श्री अनिल प्रकाश जी होंगे।
मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है जिसमें समिति अध्यक्ष नीरज बंसल के सानिध्य में मंत्री आशुतोष गर्ग, कोषाध्यक्ष राजीव बंसल ,हिमांशु गर्ग , बृजमोहन वर्मा डॉ कमल गुप्ता, पवन गोयल ,विपुल गर्ग, दिनेश कुमार ,अजय मित्तल, नितिन तायल व युवा सेवादार तुषार शर्मा, कार्तिक गोयल, वरुण गर्ग, दीपांशु शर्मा, मयूर जैन, अक्षत बंसल, संचित गर्ग,विपिन शर्मा, अभिषेक जी, राहुल शर्मा, शिवम शर्मा , विकास कौशिक ( एल्केम फार्मा)आदि सहित सभी सेवादार अपना योगदान दें रहे हैं।

 

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!