मार्केट में बिक रहा है जहरीला आम, यूं कर सकते हैं पहचान, खाने से पहले करें एक काम
मार्केट में बिक रहा है जहरीला आम, यूं कर सकते हैं पहचान, खाने से पहले करें एक काम

गर्मी का मौसम आ चुका है. धीरे-धीरे दिन का पारा आसमान छूने लगा है. धूप की रोशनी स्किन में चुभने लगी है. इसी के साथ मार्केट में गर्मियों के सीजन के फल और सब्जियां दिखाई देने लगे हैं. बता गर्मी की करें और आम का जिक्र ना हो, ऐसा कैसे हो सकता है. फलों के राजा आम के इंतजार में ही कई लोग गर्मियों का वेट करते हैं. हालांकि, मार्केट में अब जहरीला आम भी बिकने लगा है.
अगर आप भी आम के प्रेमी हैं, तो ये वीडियो आपके लिए है. आम की कई किस्में मार्केट में आपको देखने को मिलेगी. कई जगह पर आपको पके हुए आम भी दिख रहे होंगे. लेकिन अगर आपने इन आमों को बिना चेक किये खा लिया, तो ये आपके लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है. जी हां, मार्केट में बिक रहे अभी के ज्यादातर आम आर्टिफिशियल तरीके से पकाए जाते हैं, जिसके लिए इस्तेमाल किया गया केमिकल अगर गलती से आपकी बॉडी के अंदर चला गया, तो ये आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है.
केमिकल से पकाए जा रहे आम
अभी मार्केट में कच्चे आम दिख सकते हैं. इस मौसम के आम कच्चे ही हैं. अभी आम के पकने का सीजन नहीं आया है. लेकिन इसके बाद भी बाजार में पके आम आसानी से देखे जा रहे हैं. दरअसल, इन आमों को पकाने के लिए केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है. ये केमिकल बैन है. इसके बाद भी धड़ल्ले से आम को पकाने में इसका इस्तेमाल किया जाता है.इस केमिकल का सेवन हेल्थ के लिए काफी नुकसानदायक होता है.
यूं करें चेक
सोशल मीडिया पर एक शख्स ने इस तरह के जहरीले आमों को चेक करने का तरीका बताया है. शख्स ने बताया कि अगर आपने इन जहरीले आमों को खा लिया, तो आपकी हेल्थ पर इसका काफी खराब असर पड़ेगा. इन आमों को जांचने का एक आसान तरीका है. अगर आम को पानी में डुबाया जाए, ये पानी में डूब गया, यानी आम प्राकृतिक तरीके से पका है. जबकि पानी के ऊपर तैरते आम केमिकल से पकाए गए हैं. ऐसे में इनका सेवन ना करें.