राष्ट्रीय

*व्यापारी नेता संजय मित्तल ने मंडी सचिव को मंडी की परेशानियों से अवगत कराया*

*व्यापारी नेता संजय मित्तल ने मंडी सचिव को मंडी की परेशानियों से अवगत कराया*

गुड खांडसारी एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल ने आज मंडी समिति के सचिव को मंडी में भ्रमण कराकर मंडी मे व्यापारियों को हो रही परेशानियों से अवगत कराया, जिसमें सर्वप्रथम वह उनको अनाज मंडी में ले गए जहां उन्होंने उनको टूटी हुई सडके, खराब लाइट ठीक करने के लिए कहा अध्यक्ष जी ने उनसे कहा कि अपने एसोसिएशन के प्रस्ताव पर जो सड़के पास की थी उनमें से कुछ सड़के बना पाई है तथा अनाज मंडी की सड़क रह गई हैं सड़कों को भी जल्द से जल्द निर्माण कराया जाए जिस पर मंडी सचिव ने जवाब दिया कि हाल फिलहाल में दलहन मंडी में काम चल रहा है दलहन मंडी के बाद अनाज मंडी की सड़क भी जल्द से जल्द बनवाई जाएगी तथा पानी के फ्रिज जो खराब पड़े हैं उनको ठीक करने के लिए कहा तथा जहां-जहां उचित स्थान पर फ्रिज की आवश्यकता है वहां उनको बोला कि वह उचित स्थान पर फ्रिज लगवाएं क्योंकि आगे आगे गर्मी बढ़ रही है जिससे मंडी में आने वाले किसानों व व्यापारी को परेशानी का सामना न करना पड़े तथा अनाज मंडी में गुड मंडी की तर्ज पर बने हुए फडो का भी निर्माण करने के लिए बोला इसी कड़ी में जब फल मंडी की तरफ सचिव के साथ पहुंच तो वहां पर होने वाली रोज गंदगी को दिखाया तथा उनको बोला कि यहां कर्मचारियों को बढ़ाकर रोज सफाई कराये क्योंकि उसे गंदगी से पैदा होने वाले मच्छर से व्यापारियों को अपनी दुकान पर बैठने में बहुत परेशानी होती है पूरी मंडी का निरीक्षण करने के बाद मंडी के सचिव ने संगठन के अध्यक्ष संजय मित्तल जी को आश्वासन दिया कि वह जल्द से जल्द इन सभी परेशानियों से मंडी के व्यापारियों व किसानों को निजात दिलाएंगे साथ में प्रमुख चावल व्यापारी अंकित गर्ग भी मौजूद रहे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!