स्वास्थय

Airport: जांच के दौरान बैग में दिखी ऐसी चीज, ऊपर से नीचे तक कांपा सुरक्षा अधिकारी, 3 एजेंसियों तक पहुंची मामले की जांच

Airport: जांच के दौरान बैग में दिखी ऐसी चीज, ऊपर से नीचे तक कांपा सुरक्षा अधिकारी, 3 एजेंसियों तक पहुंची मामले की जांच

यह वाकया दिल्‍ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री का है. टर्मिनल थ्री के इन-लाइन बैगेज सिस्‍टम में तैनात डायल‍ सिक्‍योरिटी को अचनाक एक्‍स-रे की स्‍क्रीन पर एक ऐसी चीज नजर आती है, जिसे देखकर वह सिर से पैर तक कांप जाता है. आनन-फानन वह इसकी जानकारी एयरपोर्ट के आला अधिकारियों को देता है.

सूचना मिलते ही सेंट्रल इंडस्ट्रिल सिक्‍योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ), डायल सिक्‍योरिटी, कस्‍टम सहित एयरलाइंस के वरिष्‍ठ अधिकारी मौके पर पहुंच जाते हैं. एक्‍स-रे स्‍क्रीन पर नजर आ रही इस इमेज को देखकर ये सभी अधिकारी भी कुछ देर के लिए सकते में आ जाते हैं. इसके बाद, उस यात्री की तलाश शुरू की जाती है, जिसके नाम से यह बैगेज चेक-इन किया गया था.

जांच में पता चलता है कि यह बैगेज पलजीत सिंह पॉल लालवानी नाम के यात्री का है. पलजीत सिंह मूल रूप से अमेरिकी नागरिक हैं और वह एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-101 से न्‍यूयार्क के लिए रवाना होने वाले थे. सीआईएसएफ और कस्‍टम की देखरेख में एयर इंडिया के अधिकारी पलजीत सिंह को विमान से ऑफ लोड कर बैगेज मेकअप एरिया में पहुंचते हैं.

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!