राष्ट्रीय

*चौधरी छोटूराम महाविद्यालय में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत हुआ रैली का अयोजन :*

*चौधरी छोटूराम महाविद्यालय में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत हुआ रैली का अयोजन :*

चौधरी छोटूराम महाविद्यालय में प्राचार्य डॉक्टर नरेश कुमार के दिशा निर्देश में तथा तीनों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारियों डॉ हरी शंकर (इकाई प्रथम) डॉक्टर सयोनि दास (इकाई द्वितीय) तथा डॉक्टर सुधीर पाल (इकाई तृतीय) के संयुक्त नेतृत्व में चल रहे रा. से. यो. के सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन आज दिनांक 19 मार्च को प्रातः योग के साथ शुरूआत किया गया । दिन के प्रथम सत्र में कार्यस्थल पर सभी वॉलिंटियर्स ने आंशिक श्रमदान किया तत्पश्चात बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ विषय पर रैली का अयोजन किया गया । रैली का प्रारंभ सर्कुलर रोड से होते हुए चयनित बस्तियों, कल्याणपुरी, अवध बिहार एवं मीनाक्षीपुरम मे किया गया, जिसमे सभी स्वयं सेवक/सेविकाओं द्वारा विभिन्न नारे , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, भ्रूण हत्या बंद करो आदि नारों से सभी लोगो को जागरूक किया। द्वितीय सत्र में सर्कुलर रोड केनरा बैंक की ऑफीसर मिस मानसी द्वारा बैंक की विभिन्न योजनाओं, व्यवसाय ऋण प्राप्त करने के तरीके, स्टार्ट अप के लिए क्या प्रावधान है, कृषि ऋण कैसे प्राप्त करें, किसान क्रेडिट कार्ड से संबंधित जानकारी दी गई । इस अवसर पर मंच संचालन का कार्य कार्यक्रम अधिकारी इकाई प्रथम डॉ हरी शंकर ने किया तथा अंत में डा सयोनी दास ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया l इस अवसर पर पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिषेक सिंह, डा स्वशांख कुमार,श्री कुलदीप आदि उपस्थित रहे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!