उत्तर प्रदेश

UP Board Exam : रात में लिये फेरे, सुबह शादी के जोड़े में पेपर देने पहुंची दुल्हन, एग्जाम के बाद हुई विदाई

UP Board Exam : रात में लिये फेरे, सुबह शादी के जोड़े में पेपर देने पहुंची दुल्हन, एग्जाम के बाद हुई विदाई

उत्तर प्रदेश में इन दिनों यूपी बोर्ड की परीक्षा चल रही है. स्टूडेंट के लिए यह जीवन का सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव होता है. ऐसे में किसी भी हाल में परीक्षार्थी अपना पेपर छोड़ना नहीं चाहते है. यही वजह है कि बुलंदशहर में एक छात्रा रात में शादी के बाद सुबह सजी गाड़ी और वेडिंग ड्रेस में परीक्षा देने पहुंच गई. वहीं पेपर खत्म होने तक उसके परिजन उसकी विदाई के रस्म का इंतजार करते रहे. हॉल से बाहर आने के बाद ही छात्रा की विदाई हुई.

उत्तर प्रदेश के बोर्ड एग्जाम में परीक्षा केंद्र आ रहे छात्र-छात्राओं को लेकर रोज नए-नए वीडियो और फोटो सामने आ रहे हैं. बुलंदशहर से भी एक ऐसी छात्रा का फोटो सामने आया है. यहां छात्रा दुल्हन के लिबास में सजी हुई गाड़ी में बैठकर अपना पेपर देने पहुंच गई. उसे परीक्षा केंद्र पर देख सब चौंक गए.

बताया जा रहा है कि फेरों के बाद छात्रा की विदाई नहीं हुई बल्कि वह पेपर देने एग्जाम सेंटर पर पहुंची और पेपर खत्म होने के बाद उसकी विदाई की रस्म सम्पन्न हुई. मिली जानकारी के अनुसार बुलन्दशहर के अनूपशहर नगर के एलडीएवी इंटर कॉलेज में चल रही यूपी बोर्ड की परीक्षा की प्रथम पाली में शादी का जोड़ा पहन कर परीक्षा केंद्र पहुंची दुल्हन का नाम कुमकुम शर्मा है. कुमकुम को इस रूप में देखकर पेपर देने आए बच्चे व अध्यापक अचंभित रह गए.

शादी के जोड़े में परीक्षा देने पहुंची छात्रा
परीक्षा प्रोग्राम जारी होने से पहले तय हो गई थी शादी
एलडीएवी इंटर कॉलेज में कक्षा 10 की छात्रा कुमकुम शर्मा पुत्री धर्मेंद्र शर्मा निवासी नेहरू गंज का सेल्फ सेंटर था.कुमकुम की बीते रात को शादी संपन्न हुई थी. परीक्षा का प्रोग्राम जारी होने से पहले ही उसकी शादी दादरी निवासी पंकज शर्मा के साथ तय हो गई थी.

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!