मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा नगर में हो रहे अवैध निर्माणाधीन कार्याे का निरीक्षण किया गया।
मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा नगर में हो रहे अवैध निर्माणाधीन कार्याे का निरीक्षण किया गया।

जनपद में किये जा रहे अवैध निर्माण/कॉलोनी निर्माण एवं बिना मानचित्र स्वीकृत कराये हो रहे निर्माण की जांच कराये जाने हेतु जिलाधिकारी महोदय द्वारा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निरीक्षण कर कडी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके क्रम में आज दिनांक 07-10-2021 को विकास प्राधिकरण के अधीक्षण अभियन्ता श्री राकेश कुमार गुप्ता के कुशल नेतृत्व में जनपद मुजफ्फरनगर में हो रहे निर्माणाधीन कार्याे का प्राधिकरण की टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर स्थलीय निरीक्षण किया गया। उक्त टीम द्वारा होटल वैलकम इन, निकट सुपर मार्केट, सरवट गेट, घास मण्डी, उत्तरी सरवट, करीम होटल बझेडी बायपास, वैष्णव ढाबा बायपास, ग्रांड हैवन रिर्साेट एण्ड होटल बिलासपुर बासपास पर मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियन्ता द्वारा उक्त निर्माणाधीन कार्याे के दृष्टिगत जे0ई0 को निर्देशित किया कि जो भी निर्माण कार्य बिना अनुमति के निर्माणाधीन है, उन पर नोटिस जारी कर आवश्यक कानूनी/ध्वस्तीकरण की कार्यवाही अमल में लायी जायें। निरीक्षण कार्य में सहायक अभियन्ता हरिशंकर गौतम एंव सुपरवाईजर मौजुद रहे।