*उच्च प्राथमिक विद्यालय नसीरपुर सदर में विज्ञान दिवस पर हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का शानदार आयोजन*
*उच्च प्राथमिक विद्यालय नसीरपुर सदर में विज्ञान दिवस पर हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का शानदार आयोजन*

आज दिनांक 28-2-2024 को उच्च प्राथमिक विद्यालय नसीरपुर सदर में विज्ञान दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। छात्र-छात्राओं वह शिक्षकों द्वारा एक भव्य विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया इस अवसर पर इनरव्हील क्लब की प्रेसिडेंट श्रीमती मीनाक्षी मित्तल,जिला ई. एस. ओ संतोष शर्मा,ट्रेजरार टीना गुप्ता,क्लब एडिटर पारुल मित्तल, ने बच्चों द्वारा बनाये गए मॉडल्स का निरीक्षण किया। व बहुत अच्छे मॉडल बनाने वाले और उनको अच्छे तरीके से प्रस्तुत करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया। इसके साथ छात्रों को साबुन और टूथ पेस्ट देकर उन्हें हाइजीन के बारे में भी समझाया। डायट लेक्चरर पंकज वशिष्ठ, विकिन चौधरी के द्वारा भी छात्रों के बनाए गए मॉडल का निरीक्षण किया गया। सभी ने छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए मॉडल की बहुत अधिक तारीफ की। अंत में कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती मीरा शर्मा द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। समस्त स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा। इंचार्ज अध्यापिका शबाना प्रवीन, गरिमा गौड़,मधु हरपाल, ममता सैनी, नविता, राधा आदि उपस्थित रही।