राष्ट्रीय
BJP के शासनकाल में सबसे ज्यादा चर्च बने, भूपेश बघेल बोले- धर्मांतरण भी इन्हीं के कार्यकाल में हुआ
BJP के शासनकाल में सबसे ज्यादा चर्च बने, भूपेश बघेल बोले- धर्मांतरण भी इन्हीं के कार्यकाल में हुआ

छत्तीसगढ़ में एक विशेष समुदाय की जनसंख्या बढ़ने पर छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि इनके(बीजेपी) शासनकाल में सबसे ज्यादा चर्च बने हैं लेकिन आज तक इन्होंने इसपर कोई जवाब नहीं दिया। सबसे ज्यादा धर्मांतरण भी इन्हीं के कार्यकाल में हुआ है। ओबीसी आरक्षण बिल पर बघेल ने कहा कि हम लगातार इसकी मांग कर रहे हैं। हमने अब इसे विधानसभा से पारित किया है।
भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार भर्तियों में रोक लगा रही है और जब राज्य सरकार भर्ती करना चाह रही है तो हमारा आरक्षण बिल रोका गया है। इससे हितग्राहियों को नुकसान हो रहा है। मैं राज्यपाल से फिर आग्रह करता हूं कि या तो इसे वापस करें या अपनी सहमति दें।