अंतर्राष्ट्रीय

Top 10 Car owners: दंग रह जाएंगे गाड़ियों का काफिला देखकर, इन विदेशी महिलाओं के पास है दौलत का खजाना, देंखे पूरी लिस्ट

Top 10 Car owners: दंग रह जाएंगे गाड़ियों का काफिला देखकर, इन विदेशी महिलाओं के पास है दौलत का खजाना, देंखे पूरी लिस्ट

हाल ही में रेरेव के ऑटोमोटिव एक्सपर्ट ने महिला करोड़पतियों के स्वामित्व वाले शीर्ष 10 सबसे कीमती कार कलेक्शन की लिस्ट तैयार की है। बता दें कि, यह रिसर्च विशिष्ट मॉडलों और उनसे जुड़ी लागतों पर आधारित है। इस शोध के लिए विश्वसनीय समाचार आउटलेट और सोशल मीडिया के चैनलों से डेटा प्राप्त किया गया है। तो चलिए जानते हैं महिला करोड़पतियों की कार से जुड़ी ये है पूरी लिस्ट।

केंडल जेनर

अमेरिका की केंडल जेनर इस लिस्ट में नंबर स्थान पर हैं। उनके पास 4.7 मिलियन डॉलर का कार कलेक्शन है। इसमें सबसे महंगी कार बुगाटी वेरॉन ग्रैंड स्पोर्ट है, इसकी कीमत 1.8 मिलियन डॉलर है। बता दें कि, केंडल को कार के कलेक्शन का काफी शौक है। उनके पास कलेक्श में हाई-एंड स्पोर्ट्स कार, क्लासिक्स और 2003 मर्सिडीज-बेंज एसएलआर मैकलेरन और 1957 चेवी कार्वेट जैसे मॉडल शामिल है।

निकी मिनाज

अमेरिकन सिंगर निकी मिनाज 3.8 मिलियन डॉलर के कार कलेक्शन के साथ लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। निकी की कार कलेक्शन आठ कस्टम- पेंटेड सुपरकोरों से बना है। उनकी गाड़ियों की रंग काफी बोल्ड और खास डिजाइन की हैं, जो इन्हें इस लिस्ट में शामिल करता है। वहीं उन्होंने स्पोर्टी मॉडल को गुलाबी रंग वाली रोल्स-रॉयस कलिनन जैसी लग्जरी एसयूवी के साथ जोड़ा है।

किम कार्दशियन

किम कार्दशियन के पास 3.4 मिलियन डॉलर का कार कलेक्शन है। किम के पास 14 गाड़ियां हैं, उनको अपने परिवार के सदस्यों की तरह कारों का बहुत शौक है। इस लिस्ट में उनके पास सबसे ज्यादा कार हैं। उनके पास लक्गजरी औऱ क्लासिक कारों का कलेक्शन है। किम के पास सबसे कीमच वाली कार लेम्बोर्गिनी मैन्सरी उरुस है। इस कार कीमत 600 हजार डॉलर है।

जार्जिना रोड्रिगेज

जार्जिना रोड्रिगेज में इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आती हैं, इनके पास 3.2 मिलियन डॉलर का कार कलेक्शन है, जो कि जार्जिना कि कुल संपत्ति का 32.10 परसेंट हैं। जार्जिना के पास केवल 6 हाई-एंड कार का शानदार कलेक्शन है। उनके कलेक्शन में बुगाटी बेरॉन सबसे प्रभावशाली है, जिसकी कीमत 1.8 मिलियन है।

रिहाना

पॉप सिंगर रिहाना के पास कुल 2.9 मिलियन डॉलर के कार कलेक्शन के साथ लिस्ट में पांचवे स्ठान पर हैं। उनके पास 10 कार हैं, रिहाना का कार कलेक्शन 1.4 बिलियन डॉलर की संपत्ति का सिर्फ 0.20 फीसदी है। रिहाना का कलेक्शन अपने गजब के कस्टमाइजेशन के लिए जाना जाता है। उनके पास कलेक्शन की सबसे मंहगी और अच्छी कार 2009 मर्सिडीज एसएलआर मैकलेरन है, जिसकी कीमत केंडल के समान 1.15 मिलियन डॉलर है।

कॉर्टनी कार्दशियन

कॉर्टनी कार्दशियन 1.8 मिलियन डॉलर के कार कलेक्शन के साथ लिस्ट में छाठे नंबर पर हैं। इनके पास 8 कार हैं, जिनमें कई लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं। कॉर्टनी के कलेक्शन की सबसे महंगी कार 2020 रोल्स-रॉयस डॉन है, जिसकी कीमत 360 हजार डॉलर है।

एरियाना ग्रांडे

एरियाना ग्रांडे इस सूची में 7 नंबर पर हैं, उनके पास 1.4 मिलियन डॉलर का कार कलेक्शन है, जो कि उनकी कुल संपत्ति का 0.70 फीसदी है। एरियाना के कलेक्शन में 10 गाड़ियां शामिल है। उनके कलेक्शन में सबसे ज्यादा महंगी कार 2020 फेरारी 488 जीटीबी है, इसकी कीमत 300 हजार डॉलर है।

टेलर स्विफ्ट

सिंगर टेलर स्विफ्ट 1.3 मिलियन डॉलर के कार कलेक्शन के साथ लिस्ट में आठवें स्थान पर हैं। स्विफ्ट की कार कलेक्शन की बात करें तो इनके पास 9 गाड़िया हैं। ये कलेक्शन उनकी 1.1 बिलियन डॉलर संपत्ति का 0.1% है। लेकिन टेलर स्विफ्ट को कार का ज्यादा शौक नहीं है फिर भी उनके पास मौजूद है अच्छा कार का कलेक्शन है। टेलर के पास सबसे महंगी कार है फेरारी 458 इटालिया है, जो 239 हजार डॉलर की है।

सेलिना गोमेज

अमेरिकन सिंगर और एक्ट्रेस सेलिना गोमेज इस लिस्ट में नौवें स्थान पर हैं। इनके पास सबसे महंगी 2022 पोर्श 911 जीटी3 आरएस है, जिसकी कीमत 310 हजार डॉलर है। वहीं उनकी ये कार बेची गई केवल 600 कारों में से एक है।

सियारा

अमेरिकन सिंगर और गीतकार सियारा के पास 1.01 मिलियन डॉलर के कार कलेक्शन के साथ इस लिस्ट में दसवें नंबर पर हैं। उनके कलेक्शन में केवल 4 कार शामिल हैं, इन्हें मॉर्डन कार अधिक पसंद है। सियारा के कार कलेक्शन की बात करें तो इनके पास सबसे महंगी कार बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी है इसकी कीमत 332 हजार है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!