राष्ट्रीय

*शादी में समधि को मिलाई में दिया एक करोड रुपए कैश, साथ ही गाड़ी और फ्लैट भी, शादी बनी विशेष चर्चाओं में*

*शादी में समधि को मिलाई में दिया एक करोड रुपए कैश, साथ ही गाड़ी और फ्लैट भी, शादी बनी विशेष चर्चाओं में*

एक शाही शादी चर्चा में है। हाई प्रोफाइल शादी में लड़के को दहेज में मर्सिडीज व फॉच्यूर्नर कार, सवा किलो सोना, सात किलो चांदी से लेकर करीब डेढ़ करोड़ रुपये कैश दिया गया। शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वधू पक्ष के लोग दहेज में दिए जा रहे सामानों के बारे में जानकारी देते दिख रहे हैं।

इसी चार फरवरी को हुई शादी में वधू पक्ष के लोग ग्रेटर नोएडा वेस्ट के हैं जबकि वर पक्ष इलहाबांस क्षेत्र निवासी है। इस शादी में दूल्हे को कैश से लेकर भारी मात्रा में ज्वेलरी के साथ मर्सिडीज व फॉच्यूर्नर गाड़ी मिली। वहीं समधी को विदाई की मिलाई में एक करोड़ रुपये नकद दिए गए। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में शादी मंडप में फॉच्यूर्नर और मर्सिडीज साथ खड़ी ददा रही है। अपनी बेटी की शादी में पिता ने दामाद के साथ साथ समधी से लेकर कन्यादान में दिल खोल कर धन दिया। बताया जा रहा है कि बेटी की कन्यादान में एक करोड़ एक हजार एक सौ रुपये दिए गए। वहीं शगुन में 21 लाख कैश हाथ में दिए गए। चर्चा है कि वधू के पिता ने दामाद को फ्लैट भी दिया है। चर्चा के मुताबिक इस शादी में करीब 15 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए गए हैं

सोशल मीडिया पर वीडियो
वायरल होने के बाद यूजर्स ने इसकी आलोचना शुरू कर दी है। लोगों ने शादी में इस तरह की फिजूलखर्ची को गंभीर बताया है। साथ ही दहेज के महिमामंडन की निंदा की है। हालांकि कुछ लोगों ने शादी की तरफरदारी में कहा कि दहेज पसंद से लिया और दिया जाता है। इसमें कोई जोर जबरदस्ती नहीं होती है। वहीं कई लोगों ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस का जानकारी से इंकार
इस बाबत समाजशास्त्री प्रो राजीव कुमार कहते हैं कि देहज निषेध कानून उपहारों पर लागू नहीं होता। जो शादी के वक्त दूल्हा दुल्हन को दी जाती है। हालांकि उन्होंने माना कि दहेज सामाजिक बुराई के रूप में हर घर में प्रवेश कर गया है। दहेज के सामाजिक दुष्परिणाम हमलोग आए दिन समाज में देख रहे हैं। वहीं कोतवाली फेज-2 पुलिस ने शादी की जानकारी से इन्कार किया है। साथ ही कहा है कि किसी ने शादी के खिलाफ कोई तहरीर या शिकायत नहीं दी है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!