राष्ट्रीय
*मुज़फ़्फ़रनगर डेंटल एसोसिएशन ने शिवभक्त कांवड़ियों को वितरण किया हलवे का प्रसाद*
*मुज़फ़्फ़रनगर डेंटल एसोसिएशन ने शिवभक्त कांवड़ियों को वितरण किया हलवे का प्रसाद*
शिवभक्तों के उमड़ते सैलाब में मुज़फ़्फ़रनगर डेंटल एसोसिएशन भी यहां से गुजरने वाले कांवड़ियों की सेवा में जुटा है। एसडी मार्किट स्थित शिव मंदिर में शिवभक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया।
लगभग 100 किलो हलवे का प्रसाद तैयार कराकर डेंटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने शिवभक्तों को अपने हाथों से प्रसाद का वितरण किया।
कार्यक्रम में डॉ. रविन्द्र पाल सिंह, डॉ. मनु गर्ग, डॉ प्रतीक त्यागी, डॉ विपुल यादव, डॉ. शोभित मिश्रा, डॉ. अश्विनी पुंडीर, डॉ. अनुभव अग्रवाल, डॉ. मोनिका सिंह, डॉ. निधि गर्ग, डॉ वन्दना त्यागी, डॉ स्वाति वर्मा, डॉ कंचन त्यागी, असिस्टेंट पारुल व बच्चे, काव्या, नवया, विवान, अदितरी , रणविजय, शिवांश, का सहयोग रहा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अचिन कंसल जी, नामदेव जी का विशेष सहयोग रहा