जल्दी से अपने Google Chrome को करें अपडेट, सरकार ने जारी किया अलर्ट
जल्दी से अपने Google Chrome को करें अपडेट, सरकार ने जारी किया अलर्ट

इंडिया की साइबर सुरक्षा एजेंसी CERT-In ने Google Chrome OS के पुराने वर्जन में संभावित खतरों के बारे में चेतावनी जारी की है। उनका कहना है कि खामियों को दूर करने के लिए और भविष्य में किसी खतरे से बचाव के लिए यूजर्स को अपने ब्राउजर को 114.0.5735.350 या नए वर्जन में अपडेट करना चाहिए। ये कमजोरियां रिमोट अटैकर्स को हानिकारक कोड एग्जिक्यूट करने, रूट प्रिवलेज प्राप्त करने, सिक्योरिटी सॉल्यूशन को बायपास करने या प्रभावित सिस्टम पर सर्विस को बाधित करने की अनुमति दे सकती हैं।
बता दें कि, परेशानियां मुख्य रूप से साइड पैनल सर्च फीचर की खामी और एक्सटेंशन में अपर्याप्त डेटा वैरिफिकेशन से पैदा होती हैं। अटैकर्स यूजर्स को किसी खास वेबसाइट पर जाने के लिए प्रेरित करके कमजोरियों को सक्रिय कर सकता है और इन कमजोरियों का फायदा उठा सकता है।
सुरक्षित रहने के लिए CERT-In यूजर्स को अपने Google Chrome OS को तुरतं अपडेट करने की सलाह दे रहा है। इतना ही नहीं, विभाग ने ब्राउज करते समय सर्तक रहने का सुझाव भी दिया है। खासकर, अपरिचित या संदिग्ध वेबसाइटों पर जाने के लिए अविश्वसनीय सोर्स के लिंक पर क्लिक ना करने या अनचाहे ईमेल और मैसेज का जवाब ना देने की सलाह भी दी है।
CERT-In वर्तमान में 15 फरवरी 2024 तक Cyber Swachhta Fortnight चला रहा है। जिसमें एंड-यूजर सिस्टम के लिए खतरा पैदा करने वाले बॉटनेट से साइबरस्पेस को सुरक्षित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया है। इस पहल के हिस्से के रूप में, उन्होंने eScan के सहयोग से साइबर स्वच्छता केंद्र की शुरुआत की है।