राष्ट्रीय
पश्चिम बंगाल के चुनावी मौसम में पोस्टर वॉर, बेटी VS बुआ की जंग
पश्चिम बंगाल के चुनावी मौसम में पोस्टर वॉर, बेटी VS बुआ की जंग

पश्चिम बंगाल में चुनावी तारीखों का ऐलान होते ही बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच पोस्टर वॉर शुरू हो गई है। दोनों पार्टियों ने पोस्टर और नारों के जरिये नया कैंपेन शुरू किया है। बीजेपी ने अपनी महिला नेताओं के जरिये कहा है कि बंगाल को अपनी बेटियां चाहिए न की बुआ। जबकि तृणमूल कांग्रेस ने ममता बनर्जी की फोटो के साथ नारा दिया है कि बंगाल केवल अपनी बेटी चाहता है।
बुआ नहीं बेटी चाहिए
बीजेपी इस पोस्टर के जरिये ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी की घेराबंदी की कोशिश कर रही है। इसलिए लिखा है कि बंगाल को बुआ नहीं चाहिए बल्कि अपनी बेटी चाहिए। बीजेपी ने अपनी महिला नेत्रियों का पोस्टर जारी किया है लेकिन सीएम चेहरे को लेकर अभी भी बीजेपी खेमे में खामोशी है। पोस्टर में रुपा गांगुली, देबोश्री चौधरी, लॉकेट चटर्जी, भारती घोष, अग्निमित्र पॉल शामिल हैं।