ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरनगर

भाकियू (तोमर) ने भ्रष्टाचार व किसानों के उत्पीड़न के विरोध में पुरकाजी थाना घेरा

भाकियू (तोमर) ने भ्रष्टाचार व किसानों के उत्पीड़न के विरोध में पुरकाजी थाना घेरा

आज भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के सेकड़ो कार्यकर्ताओं ने पुरकाजी थाना घेरा ओर नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए वही भाकियू तोमर के जिला अध्यक्ष अखिलेश चोधरी ने कहा कि पुलिस की कार्यशैली बहुत खराब हो चुकी है जिसके चलते किसानों में भारी रोष है ओर वाहन चेकिंग के नाम पर अवैध उगाही की जा रही है ओर क्रॉस केस किये जा रहे है ओर किसान व आमजन से पुलिस का व्यवहार ठीक नही है प्रदेश प्रभारी मनीष गुज्जर व नगर अध्यक्ष शमशाद अहमद ने कहा कस्बे में सट्टा बाजी व नशे का काम जोरों शोरों से चल रहा है पुलिस थाने में बिना रिश्वत के कोई काम नहीं हो रहा है।। थाना अध्यक्ष एच एन सिंह ने भारतीय किसान यूनियन तोमर के पदाधिकारी को समझा-बुझाकर शांत किया गया और भारतीय किसान यूनियन तोमर ने अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया।।

इस मोके पर जिला अध्यक्ष अखिलेश चोधरी उवा प्रदेश प्रभारी मनीष गुज्जर युवा नगर अध्यक्ष शमशाद अहमद ब्लॉक अध्यक्ष अजय त्यागी जावेद बाबर अफसर अली दिलशाद राणा निखिल चौधरी अख़लाक़ प्रधान आकिब रजा सुंदर बबलू पंकज विशाल हरविंदर सोनू खान मोनू धीमान कय्यूम भूरा मोनिस समेत भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।।।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!