ब्रेकिंग न्यूज़

अगले 7 दिन देश में नहीं चलेगी `शीतलहर, इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

अगले 7 दिन देश में नहीं चलेगी `शीतलहर, इन राज्यों में बारिश का अलर्ट


नईदिल्ली देश में ठंड लगातार बढ़ रही है. प्रत्येक दिन पारा गिर रहा है. राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. दरअसल, पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के चलते देश में ठंड बढ़ रही है. भले ही देश में शीतलहर का प्रकोप कम हो गया है,लेकिन लोगों की ठिठुरन बनी हुई है. मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, आज सुबह कम विजिबिलिटी दर्ज की गई है, जिसके चलते फ्लाइट में भी देरी हो रही है. हालांकि,अभी सभी फ्लाइट्स सामान्य समय से चल रही हैं. बता दें कि देश में दो पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देंगे, जिसके चलते मौसम में बदलाव आएगा। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के 26 दिसंबर तक पश्चिमी हिमालय तक पहुंचने की उम्मीद जताई गई है।
अगले 7 दिनों तक नहीं चलेगी शीतलहर
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 7 दिनों के दौरान देश में शीतलहर की स्थिति बनने की संभावना नहीं है. ऐसे में भले ही पंजाब, हरियाणा, यूपी और हरियाणा के लोगों को शीतलहर का सामना ना पड़े, लेकिन इन राज्यों के न्यूनतम पारे में गिरावट दर्ज रहेगी. माना जा रहा है कि आने वाने दिनों में ठंड का प्रकोप और बढ़ेगा. वहीं एक पक्षिमी विक्षोम उत्तर पश्चिम भारत में 26 दिसंबर से और मध्य भारत में 27 दिसंबर से एक्टिव होगा. इसका प्रभाव दिल्ली,उत्तर प्रदेश और राजस्थान में देखने को मिलेगा. इन राज्यों में 26 से 29 दिसंबर को बारिश का अनुमान लगाया गया है. वहीं मध्य प्रदेश, बिहार, बंगाल सहित सिक्किम में बारिश के आसार बने हुए हैं. हिमाचल प्रदेश में 26-27 दिसंबर तो उत्तराखंड में 27-28 दिसंबर बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है.
जानें- देश में न्यूनतम पारा कितना पहुंचा
रिपोर्ट के मुताबिक, देश के अधिकतर राज्यों में न्यूनतम तापमान लगातार गिर रहा है. जम्मू-कश्मीर,पंजाब, राजस्थान, गुजरात जैसे राज्यों में न्यूनतम तापमान 2-4 डिग्री तक रहा. वहीं उत्तर प्रदेश, बंगाल, ओडिशा, मध्य प्रदेश में सामान्य से नीचे न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!