इस स्थान पर भगवान कृष्ण ने अपने साथियों के साथ खाया था दाल-भात, जानिए मान्यता
इस स्थान पर भगवान कृष्ण ने अपने साथियों के साथ खाया था दाल-भात, जानिए मान्यता

धर्मनगरी वृंदावन एक ऐसा स्थान है जहां भगवान कृष्ण ने अपनी अनेकों बाल लीलाएं की हैं. आज भी वृंदावन में कई ऐसे स्थान और मंदिर मौजूद हैं, जहां भगवान कृष्ण ने अपनी कोई ना कोई लीला जरुर की थी. ऐसा ही एक मंदिर है वृंदावन का भतरौड़ बिहारी मंदिर, जहां भगवान कृष्ण ने अपने ग्वाल-बालों के साथ मिल कर दाल-भात खाया था.
भतरौड़ बिहारी मंदिर वृंदावन के काशीराम कॉलोनी के पास स्थित है. मंदिर के पूर्व सेवायत झम्मन सिंह ने बताया कि आज जिस स्थान पर मंदिर स्थित है यहाँ पहले भगवान कृष्ण अपनी गायों को चराने के लिये लाया करते थे. इस स्थान को अशोक वन के नाम से जाना जाता था. इस मंदिर की लीला का प्रमाण भागवत के दसवें स्कंध में भी देखने को मिल जाता है. भगवान कृष्ण जब गाय चराने अपने ग्वालों के साथ निकले तो जब उनके सखाओं को भूख लगी. तो भगवान कृष्ण ने कहा कि अशोक वन में ब्राह्मण परिवार के द्वारा यज्ञ हो रहा है, वहां से भोजन ले आएं.
आज भी लगता है दाल-भात का भोग
लेकिन यज्ञ में बैठे होने के कारण कोई भी व्यक्ति बोल न पाया तब भगवान कृष्ण ने आकर परिवार के महिलाओं से जब भोजन मांगा, तो उन्होंने भगवान कृष्ण को भोजन में भात और दाल दिया. जिसे भगवान ने अपने सभी सखाओं के साथ मिल बांटकर खाया. तब से इस स्थान का नाम भतरौड़ बिहारी पड़ गया और आज भी यहाँ भगवान को विशेष रूप से दाल-भात का भोग लगाया जाता है.
.