Ukraine ने मां काली की आपत्तिजनक फोटो की ट्वीट, गुस्साए जाने के बाद सुधारी गलती
Ukraine ने मां काली की आपत्तिजनक फोटो की ट्वीट, गुस्साए जाने के बाद सुधारी गलती

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग अब तक पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ कि इसी बीच यूक्रेन ने एक काफी खराब हरकत कर दी है। यूक्रेन ने हाल ही में कुछ ऐसा किया है जो कि भारत और खासतौर से हिंदू समुदाय के खिलाफ है। यूक्रेन के इस कदम से हिंदू धर्म के लोगों की भावनाएं काफी आहत हुई है। इस हरकत के बाद यूक्रेन का सोशल मीडिया पर लोगों ने काफी विरोध किया है।
दरअसल यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने एक फोटो शेयर की है जिसमें हिंदू धर्म की पूजनीय मां काली की आपत्तिजनक और अपमानजनक फोटो है। इस फोटो को शेयर करने के बाद अब सोशल मीडिया पर यूजर्स ने यूक्रेन का जमकर विरोध किया है। भारतीय यूजर्स ने इस फोटो लेकर यूक्रेन से माफी मांगने की मांग भी की है। यूजर्स का कहना है कि इस फोटो के जरिए यूक्रेन ने अपनी घटिया मानसिकता जाहिर कर दी है।
बता दें कि हाल ही में यूक्रेन की रक्षा मंत्रालय यानी डिफेंस ऑफ यूक्रेन के आधिकारिक अकाउंट से एक पोस्ट हुआ था। इस ट्वीट में भारतीय देवी काली को अभद्र मुद्रा में दिखाया गया था। इस ट्वीट में पोस्ट किया फोटो जल्द ही वायरल हो गया जिसके बाद इस तरह फोटो ट्विट किए जाने की काफी निंदा की गई। इस तस्वीर को देखकर हिंदुओं की भावनाएं भी आहत हुई है। बता दें कि मां काली की ये तस्वीर मर्लिन मुनरो की प्रसिद्ध मुद्रा से मिलती-जुलती थी।
वहीं भारत के कई ट्विटर यूजर्स ने इस मामले पर ट्विटर के सीईओ और भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर को टैग कर आग्रह किया कि यूक्रेन की इस हरकत के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। बता दें कि ट्विटर पर डिफेंस ऑफ यूक्रेन ने इस फोटो को वर्क ऑफ आर्ट कहकर ट्विट किया था, जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने काफी नाराजगी जाहिर की थी।