राष्ट्रीय

Ram Mandir में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन मुद्रा बाजार में होगा आधे दिन का अवकाश

Ram Mandir में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन मुद्रा बाजार में होगा आधे दिन का अवकाश

राम मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर मुद्रा बाजार भी 22 जनवरी को बंद रहने वाला है। हालांकि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन मुद्रा बाजार में आधे दिन की छुट्टी होगी। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन मुद्रा बाजार दोपहर ढाई बजे खुलेगा, जब भी आमतौर पर मुद्रा बाजार सुबह नौ बजे खुल जाता है। सरकार ने 22 जनवरी को आधे दिन की घोषणा की है जिसके बाद मुद्रा बाजार को लेकर भी यह फैसला आया है।

इससे पहले बृहस्पतिवार को कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने केंद्रीय संस्थानों और केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठानों के संबंध में भी आदेश जारी किया था। इस आदेश में कहा गया था कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, बीमा कंपनियों और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर 22 जनवरी को आधे दिन का अवकाश रहेगा।

इस संबंध में भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को नोटिस भी जारी किया है। इस नोटिस के मुताबिक सरकार के 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी की घोषणा के बाद रिजर्व बैंक के दायरे में आने वाले बाजारों के कारोबारी घंटों को घटाया गया है। आरबीआई के नोटिस की मानें तो बैंक के दायरे में आने वाले बाजार में कारोबार दोपहर ढाई बजे से शाम पांच बजे तक होगा। केंद्रीय बैंक द्वारा विनियमित बाजार- कॉल/नोटिस/टर्म मनी; सरकारी प्रतिभूतियों में बाजार रेपो; सरकारी प्रतिभूतियों में त्रि-पक्षीय रेपो; वाणिज्यिक पत्र और जमा प्रमाणपत्र; कॉर्पोरेट बांड में रेपो; सरकारी प्रतिभूतियां (केंद्र सरकार की प्रतिभूतियां, राज्य सरकार की प्रतिभूतियां और राजकोषीय बिल); विदेशी मुद्रा/भारतीय रुपया हैं। रिजर्व बैंक ने कहा, “आज यानी 19 जनवरी, 2024 को आयोजित भारत सरकार की दिनांकित प्रतिभूतियों की नीलामी का निपटान 22 जनवरी, 2024 को दोपहर 2:30 बजे मुद्रा बाजार शुरू होने के बाद होगा।”

नोट बदलने की भी नहीं होगी सुविधा

आरबीआई ने इस दिन के लिए खास जानकारी भी दी है। दरअसल 2000 रुपये के नोट बदलने की सुविधा बैंकों द्वारा अब भी दी जा रही है। इसी कड़ी में आरबीआई ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह के संबंध में कहा कि सरकार द्वारा घोषित आधे दिन की छुट्टी को देखते हुए केंद्रीय बैंक के 19 निर्गम कार्यालयों में से किसी में भी 2,000 रुपये के नोट बदलने/जमा करने की सुविधा 22 जनवरी दिन सोमवार को उपलब्ध नहीं होगी। यह सुविधा 23 जनवरी दिन मंगलवार से होगी। इन बाजारों में नियमित कारोबारी घंटे 23 जनवरी से बहाल कर दिए जाएंगे। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों/विभागों को जारी आदेश में कहा, “अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी, 2024 को पूरे भारत में मनाया जाएगा। इस उत्सव में कर्मचारी भाग ले सकें, इसीलिए यह निर्णय लिया गया है कि पूरे भारत में केंद्र सरकार के सभी कार्यालय, केंद्रीय संस्थान और केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठान 22 जनवरी, 2024 को अपराह्न ढाई बजे तक आधे दिन के लिए बंद रहेंगे।” वित्त मंत्रालय की एक अधिसूचना में कहा गया कि डीओपीटी का आदेश सार्वजनिक क्षेत्र के वित्तीय संस्थानों और आरआरबी पर भी लागू होगा ताकि कर्मचारी राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग ले सकें। राम मंदिर के गर्भगृह में राम लला की नई मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा समारोह सोमवार को होगा।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!