PM Narendra Modi ने महाराष्ट्र को दी कई परियोजनाओं की सौगात, Ram Mandir पर कहा- दूर हो रही है दशकों पुरानी पीड़ा
PM Narendra Modi ने महाराष्ट्र को दी कई परियोजनाओं की सौगात, Ram Mandir पर कहा- दूर हो रही है दशकों पुरानी पीड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के दौरे पर है। महाराष्ट्र की सोलापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया है। उन्होंने राज्य को 2000 करोड रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात दी है। 22 जनवरी को प्रणाम प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोलापुर में जनता को संबोधित किया है। इस दौरान उन्होंने कहा की वर्षों पुरानी पीड़ा अब खत्म होने वाली है।
उन्होंने कहा कि मैं राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले कुछ संतों के मार्गदर्शन में अपने नियमों में व्यस्त हूं। इन नियमों का कठोरता के साथ पालन भी कर रहा हूं। ये गजब का संयोग है कि महाराष्ट्र के नासिक की पंचवटी की भूमि से ही इसकी शुरुआत हुई है। इस राममय हो चुके वातारण में महाराष्ट्र में एक लाख से अधिक परिवार गृह प्रवेश कर रहे है। पहले राम लला टेंट में रहते थे मगर अब भव्य मंदिर में रहेंगे। ये सभी के लिए भावनात्मतक समय है, जो भक्ति भाव से भरा हुआ है। दशकों पुरानी पीड़ा दूर होने वाली है। 22 जनवरी का दिन सभी के लिए ऐतिहासिक क्षण होने वाला है।
उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को सभी लोग राम ज्योति जलाएं, जिससे सभी की गरीबी दूर होगी। पीएम मोदी ने लोगों से अपील की कि वो राम मंदिर में प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम लला के दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गरीबों के लिए समर्पित सरकार है। हमने ऐसी योजनाएं लागू की है जिससे गरीबों का जीवन आसान बना है। हमारी नीतियों का लाभ गरीबों को मिला है।
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक दक्षिणी महाराष्ट्र के सोलापुर में सुबह करीब 10.45 बजे एक सार्वजनिक कार्यक्रम में राज्य के लिए लगभग 2,000 करोड़ रुपये की आठ अमृत (कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन) परियोजनाओं की आधारशिला रखी। वह प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए 90,000 से अधिक घरों को भी हितग्राहियों को सौंपें। आधिकारिक बयान के अनुसार प्रधानमंत्री सोलापुर में रायनगर हाउसिंग सोसाइटी के 15,000 घरों को लाभार्थियों को सौंपेंगे। इन लाभार्थियों में हजारों हथकरघा श्रमिक, विक्रेता, पावरलूम श्रमिक, कचरा बीनने वाले, बीड़ी श्रमिक और चालक शामिल हैं। प्रधानमंत्री कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र में पीएम-स्वनिधि के 10,000 लाभार्थियों को पहली और दूसरी किस्त भी जारी करेंगे।