दवा व्यापारियों का किसी भी विभाग द्वारा शोषण नहीं होगा बर्दाश्त- सुभाष चौहान
दवा व्यापारियों का किसी भी विभाग द्वारा शोषण नहीं होगा बर्दाश्त- सुभाष चौहान

*दवा व्यापारियों का किसी भी विभाग द्वारा शोषण नहीं होगा बर्दाश्त- सुभाष चौहान*
मुजफ्फरनगर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन रजिस्टर्ड के पदाधिकारीयों की मीटिंग जिला परिषद मार्केट में हुई जीएसटी विभाग द्वारा भेजे जा रहे नोटिस पर पदाधिकारीयों ने अध्यक्ष सुभाष चौहान के सामने अपनी समस्या रखी दवा व्यापारयों ने बताया कि जीएसटी विभाग द्वारा भेजे जा रहे नोटिसों का हमारे द्वारा ऑनलाइन जवाब दिया गया है हमारे द्वारा जवाब देने पर भी वकीलो एवं अन्य माध्यम से जीएसटी विभाग के अधिकारी हमे अपने ऑफिस बुलाने के लिए बाध्य करते हैं व्यापारियों ने अपने अध्यक्ष सुभाष चौहान को अवगत कराया अध्यक्ष सुभाष चौहान ने अपने पदाधिकारीयों से कहा कि किसी की दवा व्यापारी का जीएसटी या अन्य किसी विभाग द्वारा गलत तरीके से उत्पीड़न हम बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे अगर किसी व्यापारी का गलत तरीके से जीएसटी या अन्य किसी विभाग के द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा है तो वह हमें बताएं उस व्यापारी की समस्या का समाधान कर अनावरण कराया जाएगा माननीय मंत्री डॉ संजीव बालियान के द्वारा जीएसटी विभाग की मीटिंग हुई थी उसमें भी जीएसटी की समस्या के समाधान के लिए स्कूटनी कमेटी का गठन किया गया हैं उस स्कूटनी कमेटी में हमारी संस्था के चैयनमैन प्रमोद मित्तल भी हैं अगर किसी व्यापारी को जीएसटी विभाग की तरफ से कोई किसी तरीके की परेशानी आ रही है तो वह व्यापारी अपनी संस्था के चैयनमैन प्रमोद मित्तल से मिलकर अपनी समस्या अवगत काराय उसका अति शीग्र समाधान कराया जाएगा जीएसटी विभाग के द्वारा हम दवा व्यापारियों का शोषण बर्दाश्त नहीं करेंगे बैठक में सुरेंद्र गर्ग, मुकेश सोम, मनोज गर्ग, पंकज तनेजा, सुबोध जैन,संजय गुप्ता, दिव्या प्रभात सोलंकी, मयंक बंसल,अभिषेक वालिया, सतीश तायल, मुकेश शर्मा, संदीप चौहान, सचिन त्यागी, एवं अन्य दवा व्यापारी उपस्थित रहे।।