इस पौधे में औषधीय गुणों का खजाना, भूख बढ़ाने से लेकर कई रोगों के लिए कारगर, जानिए फायदे
इस पौधे में औषधीय गुणों का खजाना, भूख बढ़ाने से लेकर कई रोगों के लिए कारगर, जानिए फायदे

इस पौधे में औषधीय गुणों का खजाना, भूख बढ़ाने से लेकर कई रोगों के लिए कारगर, जानिए फायदे
डॉ राजीव रंजन बताते हैं कि चोरू को अलग-अलग नामों से भी जाना जाता है. चोरू का वानस्पतिक नाम ऐंजेलिका ग्लॉका है. यह आयुर्वेद की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है. इसका प्रयोग भूख बढ़ाने से लेकर त्वचा रोगों में भी कारगर है.
.हिमालयी क्षेत्रों के लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को लेकर कई शोध आज भी होते हैं. कुछ में यह स्पष्ट हुआ है कि यहां पाई जाने वाली जड़ी-बूटियों के सेवन से ही यहां के लोगों में रोगों से लड़ने की क्षमता अथवा इम्यून पावर जनरेट होती है. हिमालयी क्षेत्रों में कई ऐसे औषधीय पौधे पाये जाते हैं, जिनका प्रयोग भोजन में भी किया जाता है. एक ऐसा ही औषधीय पौधा है गंदरायण जिसे चोरु के नाम से भी जाना जाता है. इस पौधे के जड़ से लेकर पत्तों तक हर भाग औषधि का खजाना है. चोरु का प्रयोग खाने में स्वाद बढ़ाने के लिए भी किया जाता है. इसके उपयोग से भोजन की तासीर बदल जाती है, तो वहीं मेडिकल क्षेत्र में भी इसकी भारी डिमांड है.उत्तराखंड समेत अन्य हिमालयी राज्यों में आसानी से पाये जाने वाला चोरू या गंदरायण का छौंक (तड़का) राजमा, झोई (कढ़ी), गहत, अरहर और भट के डुबके (फाणु) में खुशबू और जायके को कई गुना बढ़ा देता है. यह उत्तराखंड की एक आम पर थोड़ा महंगी जड़ी-बूटी है. सदियों से उत्तराखंड के खाद्य व्यंजनों में इसका उपयोग होता आ रहा है. बीते 10 साल से हिमालय की जड़ी-बूटियों पर शोध कर रहे हेप्रेक संस्थान के डॉ राजीव रंजन बताते हैं कि चूंकि इसकी काफी मांग रहती है, इसलिए कई लोग इसकी काश्तकारी भी करते हैं.
सर्दियों में इस सब्जी को खाने से बढ़ती है याददाश्त!आगे देखें…
सर्दियों में इस सब्जी को खाने से बढ़ती है याददाश्त!
भूख बढ़ाने से लेकर त्वचा रोग में कारगर
डॉ राजीव रंजन बताते हैं कि चोरू को अलग-अलग नामों से भी जाना जाता है. चोरू का वानस्पतिक नाम ऐंजेलिका ग्लॉका है. यह आयुर्वेद की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है. इसका प्रयोग भूख बढ़ाने से लेकर त्वचा रोगों में भी कारगर साबित है. इसमें एंजेलिक एसिड होने व इसकी जड़ों से निकलने वाला राइजोम ऑयल भी काफी लाभदायक है. अगर आप एक से दो ग्राम चोरू की जड़ से बने पाउडर को गर्म पानी के साथ पीते हैं, तो अजीर्ण या कम भूख लगना, कब्ज और पित्त संबंधित बीमारियों में लाभ मिलता है.