राष्ट्रीय

झारखंड ATS ने 2 ISIS आतंकियों को गिरफ्तार किया, ‘फिदायीन’ बनकर जाना चाहता था फिलिस्तीन

झारखंड ATS ने 2 ISIS आतंकियों को गिरफ्तार किया, 'फिदायीन' बनकर जाना चाहता था फिलिस्तीन

झारखंड के आतंकवाद निरोधी दस्ते ने बुधवार को राज्य के गोड्डा और हजारीबाग जिलों से दो कथित आईएसआईएस आतंकियों को गिरफ्तार किया। उनकी पहचान आरिज हसनैन और मोहम्मद नसीम के रूप में हुई है। एटीएस ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली थी कि गोड्डा के रहमत नगर का रहने वाला हसनैन अन्य लोगों को कट्टरपंथी बनाने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से आतंकवादी समूह आईएसआईएस की विचारधारा फैला रहा था। एटीएस ने उसे पकड़कर पूछताछ की। झारखंड एटीएस ने कहा, उसने कथित तौर पर आईएसआईएस के साथ अपने संबंध का खुलासा किया।

उन्होंने मोहम्मद नसीम नाम के एक अन्य व्यक्ति के नाम का खुलासा किया, जो आतंकी समूह से जुड़ा था। नसीम ने आरिज को ‘जिहाद’ और ‘कुफरा विद टैगूट’ नाम से दो किताबें भी भेजी थीं, जो आईएसआईएस की विचारधारा का समर्थन करती थीं। इसमें कहा गया है कि नसीम पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों के भी संपर्क में था। एटीएस ने आरोप लगाया कि आरिज फिलिस्तीन जाकर अल अक्सा मस्जिद पर आत्मघाती हमला करना चाहता था। झारखंड एटीएस को सूचना मिली थी कि गोड्डा के आसनबनी थाना अंतर्गत रहमत नगर निवासी आरिज हसनैन सोशल मीडिया के माध्यम से आईएसआईएस की विचारधारा फैला रहा है और निर्दोष लोगों को कट्टरपंथी बना रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए एटीएस ने उससे पूछताछ की और उसके आईएसआईएस से जुड़े होने का पता चला।

निरंतर पूछताछ में उसने मोहम्मद नसीम नाम के एक अन्य व्यक्ति के भी आईएसआईएस से जुड़े होने का खुलासा किया। एटीएस ने टेलीग्राम के माध्यम से आरिज के मोबाइल पर संदिग्ध चैट भी बरामद की है। आरिज फ़िलिस्तीन जाना चाहता था और उसे यहूदियों से मुक्त कराने के लिए माजिद अल अक्सा पर फिदायीन हमला करना चाहता था।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!