रामलला के लिए सब कुछ किया, कोर्ट भी गए, अब अयोध्या के सीताराम यादव को हो रहा इस बात का
रामलला के लिए सब कुछ किया, कोर्ट भी गए, अब अयोध्या के सीताराम यादव को हो रहा इस बात का

रामलला के लिए सब कुछ किया, कोर्ट भी गए, अब अयोध्या के सीताराम यादव को हो रहा इस बात का
Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर आंदोलन में जहां कई लोगों ने अपनी जिंदगी तक कुर्बान कर दी तो कई ऐसे भी लोग थे, जिन्होंने इस आंदोलन को आगे बढ़ाया और अहम किरदार अदा किया. कुछ ऐसी ही कहानी अयोध्या में रहने वाले सीताराम यादव की है. सीताराम यादव का परिवार साल 1950 से ही रामलला के लिए प्रसाद बनाने का काम कर रहा है. आज भी ये परिवार रामलला के लिए हर रोज रबड़ी-पेड़े का भोग तैयार करता है. राम जन्मूभूमि मामले में खुद सीताराम यादव ने कोर्ट में अहम गवाही दी थी. मगर आज जब भव्य और दिव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, अयोध्या बदल रही है तब इस परिवार के मन को एक बात खटक रही है. दरअसल सीताराम यादव और उनके परिवार को इस बात की तकलीफ है कि राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से उनके परिवार को 22 जनवरी के दिन रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का न्योता नहीं दिया गया है. हर दिन रामलला को उनके द्वारा बनाए गए प्रसाद का भोग लगता है. मगर अब इस कार्यक्रम में उन्हें ही आमंत्रित नहीं किया गया है.
‘हम श्रीराम की सेवा में ही हैं’
सीताराम यादव का कहना है कि निमंत्रण मिलता है तो ठीक, नहीं मिलता तो भी ठीक. हम तो सिर्फ हमारे प्रभु श्रीराम की सेवा में ही हैं. हमारे पूरा परिवार रामलला की सेवा में ही है. बता दें कि जब रामलला को मिठाई का भोग नहीं लगवाया जाता था तब सीताराम यादव और उनके पिता, रामलला को भोग के लिए बताशे बनाते थे. पूरे अयोध्या में सीताराम यादव की ये एक ही दुकान थी, जिस दुकान से रामलला के लिए भोग जाता था. ये सिलसिला 1950 से लगातार जारी है. देखा जाए तो पिछले करीब 70 सालों से सीताराम यादव का परिवार ही रामलला के लिए भोग तैयार कर रहा है.