ये है गजब का औषधीय पौधा… पेट की बीमारी और बदन दर्द से चुटकी में दिलाए राहत, गैस भी करे छूमंतर
ये है गजब का औषधीय पौधा... पेट की बीमारी और बदन दर्द से चुटकी में दिलाए राहत, गैस भी करे छूमंतर

ये है गजब का औषधीय पौधा… पेट की बीमारी और बदन दर्द से चुटकी में दिलाए राहत, गैस भी करे छूमंतर
Ixora chinensis benefits: हमारे आसपास तमाम तरह के पेड़ पौधे मिलते हैं, जो कि औषधिय गुणों से भरपूर होते हैं. यह कई गंभीर बीमारियों को दूर करते हैं. इसमें इक्सोरा चिनेंसिस का नाम भी शामिल है. (L
इक्सोरा चिनेंसिस पौधा औषधिय गुणों की खान है. यह न केवल शरीर की गंभीर बीमारियों को दूर करता है बल्कि पर्यावरण में इसका महत्वपूर्ण योगदान होता है. बड़ी-बड़ी कंपनियां इसका प्रयोग करती हैं.
इक्सोरा चिनेंसिस पौधा औषधिय गुणों की खान है. यह न केवल शरीर की गंभीर बीमारियों को दूर करता है बल्कि पर्यावरण में इसका महत्वपूर्ण योगदान होता है. बड़ी-बड़ी कंपनियां इसका प्रयोग करती हैं.
राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर बलिया की चिकित्साधिकारी डॉ. प्रियंका सिंह ने बताया कि इक्सोरा चिनेंसिस की जड़ काफी महत्वपूर्ण होती है. इसकी जड़ का कल्प बनाकर लगाने से पुराने से पुराने अल्सर भी ठीक हो जाते हैं. वहीं, इसकी जड़ें चमड़े के लिए काफी लाभकारी होती हैं.
राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर बलिया की चिकित्साधिकारी डॉ. प्रियंका सिंह ने बताया कि इक्सोरा चिनेंसिस की जड़ काफी महत्वपूर्ण होती है. इसकी जड़ का कल्प बनाकर लगाने से पुराने से पुराने अल्सर भी ठीक हो जाते हैं. वहीं, इसकी जड़ें चमड़े के लिए काफी लाभकारी होती हैं.
इक्सोरा चिनेंसिस का काढ़ा बदन दर्द, बुखार, पेट की समस्या और ब्लीडिंग को रोकता है. इसकी पत्तियां ठंड के मौसम के लिए काफी उपयोगी होती हैं. जबकि पुरानी से पुरानी गैस की समस्या को भी खत्म करने में यह औषधि लाभकारी होती है.
इक्सोरा चिनेंसिस का काढ़ा बदन दर्द, बुखार, पेट की समस्या और ब्लीडिंग को रोकता है. इसकी पत्तियां ठंड के मौसम के लिए काफी उपयोगी होती हैं. जबकि पुरानी से पुरानी गैस की समस्या को भी खत्म करने में यह औषधि लाभकारी होती है.
डॉ. प्रियंका सिंह के मुताबिक, इसकी कई वैरायटी होती हैं. यह पौधा बहुत ही गुणकारी होता है. इसके फूलों को पीस कर लगाने से आंखों की लालिमा ठीक हो जाती है. हालांकि एक आयुर्वेद चिकित्सक इसकी सही डोज उम्र, वजन और बीमारी के आधार पर निर्धारित कर सकता है.
डॉ. प्रियंका सिंह के मुताबिक, इसकी कई वैरायटी होती हैं. यह पौधा बहुत ही गुणकारी होता है. इसके फूलों को पीस कर लगाने से आंखों की लालिमा ठीक हो जाती है. हालांकि एक आयुर्वेद चिकित्सक इसकी सही डोज उम्र, वजन और बीमारी के आधार पर निर्धारित कर सकता है.
पर्यावरणविद डॉ. गणेश पाठक ने कहा कि इसके अंदर पर्यावरण को शुद्ध और प्रदूषण को खत्म करने की अनोखी ताकत होती है. इसको लोग घर के बाहर लगा सकते हैं. बड़ी-बड़ी कंपनियां प्रदूषण को खत्म करने के लिए इस पौधे का उपयोग करती हैं.
पर्यावरणविद डॉ. गणेश पाठक ने कहा कि इसके अंदर पर्यावरण को शुद्ध और प्रदूषण को खत्म करने की अनोखी ताकत होती है. इसको लोग घर के बाहर लगा सकते हैं. बड़ी-बड़ी कंपनियां प्रदूषण को खत्म करने के लिए इस पौधे का उपयोग करती हैं.