मुजफ्फरनगर

*सर्दी से बचने के लिए चल रहा हीटर बना जानलेवा, एक बालिका की हुई दुखद मृत्यु और पति-पत्नी व बच्ची की हालत गंभीर*

*सर्दी से बचने के लिए चल रहा हीटर बना जानलेवा, एक बालिका की हुई दुखद मृत्यु और पति-पत्नी व बच्ची की हालत गंभीर*

अगर आप भी ठंड से बचाव के लिए कमरे में हीटर का उपयोग करते है तो जरा सी लापरवाही आपकी जान ले सकती है.
ऐसा ही एक मामला जनपद के सुजुडू से सामने आया है , जहां ठंड से बचाव के लिए कमरे में जलाए गए हीटर से दम घुटने से एक बालिका की दुखद में मृत्यु हो गई, जबकि एक मासूम बच्ची व पति पत्नी की हालत नाजुक बनी हुई है. फिलहाल तीनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जहा उपचार जारी है ।

सर्दी के मौसम में गर्माहट के लिए लोग कमरों में हीटर या अंगीठी आदि का प्रयोग करते हैं जो कि यह कई बार जानलेवा साबित हो जाता है इसलिए वेंटिलेशन को सही बनाए रखना भी जरूरी है और यदि हीटर जलाए तो पूरी समझ और सावधानी से जलाए ताकि कोई हादसा न हो सके।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!