राष्ट्रीय

JNU में स्वतंत्रता सेनानियों को अनूठी श्रद्धांजलि, बन रही खास दीवार, अंकित होंगे 1040 नाम होंगे

JNU में स्वतंत्रता सेनानियों को अनूठी श्रद्धांजलि, बन रही खास दीवार, अंकित होंगे 1040 नाम होंगे

JNU में स्वतंत्रता सेनानियों को अनूठी श्रद्धांजलि, बन रही खास दीवार, अंकित होंगे 1040 नाम होंगे
‘श्रद्धांजलि दीवार’ जेएनयू के सम्मेलन केंद्र के बाहर बनाई जा रही है, जिसे विभिन्न राज्यों के स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में युवा पीढ़ी के बीच जागरुकता फैलाने के लिए हर महीने स्कूली बच्चों की खातिर खोला जाएगा.

जेएनयू में जल्द ही होगा ‘श्रद्धांजलि दीवार’ का उद्घाटन.

नई दिल्ली. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University- JNU) में जल्द ही एक ऐसी श्रद्धांजलि दीवार का उद्घाटन होगा, जिस पर देशभर के 1,040 स्वतंत्रता सेनानियों के नाम अंकित होंगे. जेएनयू के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.

यह दीवार जेएनयू के सम्मेलन केंद्र के बाहर बनाई जा रही है, जिसे विभिन्न राज्यों के स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में युवा पीढ़ी के बीच जागरुकता फैलाने के लिए हर महीने स्कूली बच्चों की खातिर खोला जाएगा. दीवार का निर्माण कर रहे चक्र फाउंडेशन के मुताबिक इसे एक ‘पुरानी फाइल’ के रूप में आकार दिया जाएगा और इसमें संगमरमर ग्रेनाइट पट्टिकाओं पर स्वतंत्रता सेनानियों के नाम उकेरे जाएंगे. इसके केंद्र में भारत माता की एक प्रतिमा और 100 फुट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज स्थापित किया जाएगा.

जेएनयू के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘श्रद्धांजलि दीवार बनाने का काम चार-पांच महीने पहले शुरू हुआ था. दीवार अब लगभग तैयार हो चुकी है. इसका उद्घाटन फरवरी, 2024 तक होने की संभावना है.’ दीवार की ऊंचाई 10 फुट और लंबाई 60 फुट होगी, जिस पर स्वतंत्रता सेनानियों के नाम, उनके जीवन के बारे में और वे किस राज्य से थे जैसी जानकारियां होंगी.

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!