उत्तर प्रदेश
*यूपी में नई शराब की नीति को लेकर बने नए नियम, पढ़े पूरी रिपोर्ट👇*
*यूपी में नई शराब की नीति को लेकर बने नए नियम, पढ़े पूरी रिपोर्ट👇*

यूपी में नई शराब नीति में शराब की दुकानों के पास बीयर की दुकानों के पास 100 वर्ग फुट की जगह,जिसे परमिट रूम के नाम से जाना जाएगा,5000 रुपये प्रति वर्ष की अनुमति के साथ विकसित की जा सकती है,ग्राहक अब सड़क के बजाय दुकान के पास के परमिट रूम में ठंडी बीयर का आनंद ले सकेंगे,नई आबकारी नीति लागू होने के बाद प्रदेश में कंट्री मेड शराब की कीमतों में पांच रुपये की कमी आएगी,शराब की कीमतों में कमी लाने का सबसे बड़ा कारण यूपी में ग्रेन अल्कोहल को बढ़ावा देने की नीति है। इससे प्रदेश की दूसरे राज्यों पर निर्भरता खत्म हुई है