पैसों की है जरुरत, खाते में नहीं है एक भी रुपया, तो ऐसे मिलेंगे 10 हजार रुपये, जानें डिटेल
पैसों की है जरुरत, खाते में नहीं है एक भी रुपया, तो ऐसे मिलेंगे 10 हजार रुपये, जानें डिटेल

करोड़ों लोगों को सेविंग खाता, बीमा और पेंशन जैसे लाभ आसानी से दिलवाने में सहायक होते हैं।
लोगों को मिलत हैं 10 हजार रुपये
जन-धन स्कीम के तहत आपके खाते में बैलेंस न होने के बाद भी 10 हजार रुपये तक की ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिल जाएही। ये सुविधा कम समय के लिए लोन की तरह ही है।
ओवऱड्राफ्ट की सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपका जन-धन खाता कम से कम 6 महीने पुराना होना चाहिए। ऐसा न होने पर सिर्फ 2 हजार रुपये तक की ओवरड्राफ्ट की मिलती है इस खाते में ओवरड्राफ्ट की सुविधा के लिए मैक्जिमम आयु लिमिट 65 साल की है।
यहां जानें कैसे खुलवाएं खाता
जन-धन खाता ओपन करने के लिए आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड का होना बेहद जरुरी है। खाते के ओपन करने की मिनिमम 10 साल है। यहीं नहीं आप पुराने सेविंग खाते को भी जन-धन में तब्दील कर सकते हैं।
जनधन योजना में मिलने वाले लाभ
इस योजना के तहत खाताधारक को 2 लाख तक का दुर्घटना बीमा, 30 हजार रुपये का लाइफ कवर और जमा राशि पर ब्याज मिलता है।
आपको इस पर जीरो बैलेंस होने पर 10 हजार रुपये की ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलती है।
खाता ओपन करपने के बाद आप 2 हजार रुपये तक ओवरड्राफ्ट कर सकते हैं।
इस खाते को कहीं भी ओपन किया जा सकता है। इसके साथ में मिनिमम बैलेंस को मैंटेन नहीं करना होता है।