उद्योग जगत

दूसरी तिमाही में यस बैंक का मुनाफा 32 फीसदी घटकर 153 करोड़ रुपये पर

दूसरी तिमाही में यस बैंक का मुनाफा 32 फीसदी घटकर 153 करोड़ रुपये पर


यस बैंक का सितंबर तिमाही में एकल आधार पर शुद्ध मुनाफा 32 फीसदी कम होकर 152.82 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले समान तिमाही में बैंक को 225.50 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था वहीं 2022 की जून तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 310.63 करोड़ रुपये था। बैंक ने शनिवार को शेयर बाजारों को बताया कि जुलाई-सितंबर 2022 में उसकी कुल आय बढ़कर 6,394.11 करोड़ रुपये रही है जो पिछले वर्ष समान तिमाही में 5,430.30 करोड़ रुपये थी।

इसे भी पढ़ें: चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक का एकीकृत लाभ 31.43 प्रतिशत बढ़कर 8006.99 करोड़ रुपये पर
परिसंपत्ति गुणवत्ता के मामले में भी बैंक का प्रदर्शन बेहतर हुआ है। उसकी सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए या फंसा कर्ज) घटकर सकल अग्रिम का 12.89 फीसदी रह गईं जो 2021 की सितंबर तिमाही में 14.97 फीसदी थी। इसी प्रकार, शुद्ध एनपीए भी 5.55 फीसदी से घटकर 3.60 फीसदी रह गया। हालांकि फंसे कर्ज तथा अन्य आपात स्थितियों के लिए प्रावधान बढ़ाकर 582.81 करोड़ रुपये किया गया है जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 377.37 करोड़ रुपये था। प्रावधान बढ़ने से बैंक के मुनाफे में कमी आई है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!