उद्योग जगत

इंफोसिस फाउंडेशन ने महिला सशक्तीकरण के लिए सामाजिक संगठनों के साथ गठजोड़ किया

इंफोसिस फाउंडेशन ने महिला सशक्तीकरण के लिए सामाजिक संगठनों के साथ गठजोड़ किया

नयी दिल्ली। इंफोसिस की परोपकारी और सीएसआर शाखा इंफोसिस फाउंडेशन ने मंगलवार को कहा कि उसने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए सामाजिक संगठनों को 39.6 करोड़ रुपये का अनुदान दिया गया है। फाउंडेशन ने कहा कि इस पहल के तहत शिक्षा और रोजगार को बढ़ावा दिया जाएगा।

इंफोसिस ने एक बयान में कहा, चालू वित्त वर्ष में फाउंडेशन ने भारत में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए अवंती फेलो, निर्माण संगठन और श्रीमद राजचंद्र आत्म तत्व अनुसंधान केंद्र के साथ सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। बयान के मुताबिक, इन रणनीतिक गठजोड़ का मकसद पूरे देश में वंचित समुदायों की महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और रोजगार के अवसर मुहैया कराना है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!