मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय की शतरंज प्रतियोगिता का चौधरी छोटू राम स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुजफ्फरनगर में हुआ आयोजन
मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय की शतरंज प्रतियोगिता का चौधरी छोटू राम स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुजफ्फरनगर में हुआ आयोजन

चौधरी छोटू राम स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुजफ्फरनगर में मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय सहारनपुर की अन्तर महाविद्यालयी शतरंज ( पुरूष व महिला) प्रतियोगिता 2023-24 का आज शानदार आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मां शाकंभरी वि वि के स्पोर्ट कौंसिल के अध्यक्ष व महाविद्यालय प्राचार्य प्रो नरेश मलिक ने फीता काटकर किया,
इस प्रतियोगिता मे कुल छह महाविद्यालयों के तीस खिलाडियों ने प्रतिभाग किया।
खेल प्रदर्शन के आधार पर प्रथम स्थान जे वी जैन कालिज सहारनपुर, द्वितीय स्थान पर चौधरी छोटू राम स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुजफ्फरनगर, तीसरे स्थान पर एस डी कालिज मुजफ्फरनगर रहा।
आयोजन सचिव डा सहदेव मान ने बताया कि
जैन कन्या डिग्री कालिज मुजफ्फरनगर की डा सोनाली सिंह सहारनपुर विश्वविद्यालय की पर्यवेक्षक और टीम चयन कर्ता के रूप में उपस्थित रहीं।
समापन समारोह के अवसर पर मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय सहारनपुर के खेल अधिकारी प्रो संदीप गुप्ता उपस्थित रहें।
मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय सहारनपुर के स्पोर्टस कमैटी के चेयरमैन और प्राचार्य डा नरेश मलिक ने खिलाडियों को खेल भावना से खेलने की सीख दी और बताया कि हमारे विश्वविद्यालय की शतरंज टीम झांसी मे अन्तर विश्वविद्यालय नोर्थ जोन स्तर पर खेलने के लिए जनवरी मास मे जायेगी।
इस अवसर पर डाओम बीर सिंह, इ ० सुधीर कुमार, कु श्योनी दास , डा टेशु कुमार और डा अभिषेक सिंह का विशेष सहयोग रहा