उत्तर प्रदेशखेलताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरनगरराज्य

*जनपद मुजफ्फरनगर के लिए गौरव का विषय* प्रदेश की अंडर 14 टीम के लिए होने वाले ट्रायल हेतु मुजफ्फरनगर के क्रिकेट खिलाड़ियों की घोषणा: वरिष्ठ टीवी जर्नलिस्ट विनेश पंवार का होनहार पुत्र शिवांश पंवार भी चयनित

*जनपद मुजफ्फरनगर के लिए गौरव का विषय* प्रदेश की अंडर 14 टीम के लिए होने वाले ट्रायल हेतु मुजफ्फरनगर के क्रिकेट खिलाड़ियों की घोषणा: वरिष्ठ टीवी जर्नलिस्ट विनेश पंवार का होनहार पुत्र शिवांश पंवार भी चयनित

मुजफ्फरनगर 6 दिसंबर प्राप्त समाचार के अनुसार आज जिला क्रिकेट संघ मुजफ्फरनगर के सचिव मनोज पुंडीर ने प्रदेश अंदर 14 वर्षीय टीम के अगले ट्रायल हेतु मुजफ्फरनगर जनपद के क्रिकेट खिलाड़ियों के चयन की घोषणा कर दी है अंडर 14 वर्षीय जिन क्रिकेट खिलाड़ियों का मुजफ्फरनगर से चयन किया गया है उन चयनित खिलाड़ियों में मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ टीवी जर्नलिस्ट विनेश पंवार के होनहार सुपुत्र शिवांश पंवार भी शामिल है शिवांश पंवार के चयनित होने पर वरिष्ठ टीवी जर्नलिस्ट विनेश पंवार को मुजफ्फरनगर जनपद से समस्त पत्रकार बंधुओ एवं समस्त सगे संबंधियों एवं मित्र गणों द्वारा लगातार बधाइयां दी जा रही है उल्लेखनीय है कि शिवांश पंवार ने जोरदार खेल प्रदर्शन करते हुए सभी का मन मोह लिया और प्रदेश की अंडर 14 टीम लिए के लिए मेरठ में होने वाले अगले चरण के ट्रायल के लिए मुजफ्फर नगर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आज खिलाड़ियों की घोषणा की गईं
जिसमे 25 खिलाडीयो के नाम लीग मैच में किये गए खेल प्रदर्शन के बाद चयनित किये गए 5 खिलाड़ी प्रतीक्षा सूची में रखे गए है।
मुज़फर नगर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मनोज पुंडीर ने बताया कि मेरठ में 9 नवंबर को सभी चयनित खिलाडीयो को रिपोर्ट करनी है। जिला क्रिकेट संघ मुजफ्फरनगर जनपद के सचिव मनोज पुंडीर द्वारा घोषित क्रिकेट खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है भुवनेश कुमार ,अभिनव ठाकुर ,शुभ पांचाल, आरव सारंगी, देवांश आर्य ,निहाल सिंह ,करण, निखिल कुमार, अभिनव चौधरी, अयान अहलावत, तेजस चौधरी, मोहम्मद हम्माद, मोहम्मद कैफ, आदित्य, रुद्राक्ष, हर्षवर्धन, उज्जवल ,आर्यन सिंह, सचिन ,विशु, वंश ,अक्षत, कृष्णा, ध्रुव चौहान, शिवांश पवार, और प्रतीक्षा सूची के खिलाड़ियों के नाम शगुन ,दक्ष बालियान, ओम आदित्य ,आदि कंसल ,मोहम्मद अयान ,शामिल है वैसे तो सभी खिलाड़ियों का बहुत ही जोरदार खेल प्रदर्शन रहा है परंतु शिवांश पंवार ने जबर्दस्त खेल प्रदर्शन किया

IMG-20240214-WA0009
IMG-20240214-WA0010
IMG-20240214-WA0008

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!