राष्ट्रीय

*वन्य जीव संरक्षण सभी के लिए उतना ही जरूरी जितना जरूरी जीवन के लिए जल – प्रो. मलिक*

*वन्य जीव संरक्षण सभी के लिए उतना ही जरूरी जितना जरूरी जीवन के लिए जल - प्रो. मलिक*

स्थानीय चौधरी छोटू राम पीजी कॉलेज के 150 स्नातक एवं स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक भ्रमण महाविद्यालय प्राचार्य एवं राज्य वन्य जीव परिषद के सदस्य प्रो नरेश मलिक के निर्देशन में हैदरपुर वेटलैंड पहुचकर विभिन्न प्रकार की जानकारी एकत्रित की।प्रो मालिक ने बताया कि हैदरपुर वेटलैंड एक यूनेस्को रामसर साइट है ,जो भारत में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर और बिजनौर जिले में हस्तिनापुर वन्यजीव अभयारण्य के अंतर्गत बिजनोर गंगा बैराज के पास स्थित है। युवाओं के मन में प्रकृति के प्रति प्रेम के साथ-साथ संरक्षण की भावना पैदा करने के लिए महाविद्यालय के छात्र और छात्राओं का एक शैक्षिक टूर का आयोजन किया गया है जिसमें 150 से अधिक छात्रों व 10 शिक्षक साथीयों ने भाग लिया।इस आर्द्रभूमि मे पक्षियों की 320 से अधिक प्रजातियों का घर है, जिसमें से विश्व स्तर पर संकटग्रस्त कई प्रजातियां भी शामिल हैं। यह आर्द्रभूमि ,मध्य एशियाई फ्लाईवे में स्थित है जो शीतकालीन प्रवासी पक्षियों के लिए एक महत्वपूर्ण पड़ाव स्थल भी है। दौरे के दौरान सभी छात्र छात्राओं ने पर्पल हेरोन, ओपन बिल स्टॉर्क, ग्रेट एर्गेट, तीतर, पूंछ जकाना, रूडी शेल्डक, फेरुजिनस बत्तख, स्नेक बर्ड या डार्टर और कई अन्य पक्षी प्रजातियों को देख कर उत्साहित दिखे ,महाविद्यालय के उद्यानिकी अध्यक्ष प्रो विजय ढाका ने वेटलैंड क्षेत्र में उग रही अनेकों पादप प्रजातियों से छात्र/छात्राओं को अवगत करा ते हुए संकलित करवाया,इस अवसर पर स्थानीय समुदाय और IAHV संस्था के साथ हैदरपुर वेटलैंड पर काम कर रहे संरक्षणवादी और वन्यजीव उत्साही इं० आशीष लोया; और उनकी टीम ने दौरे के दौरान छात्र -छात्राओं को पक्षियों की पहचान करने के लिए मार्गदर्शन किया और उन्हें आर्द्रभूमि पारिस्थितिकी के संरक्षण की आवश्यकता के बारे में जानकारी दी,भ्रमण के दौरान महाविद्यालय के शिक्षक प्रो ओम बीर सिंह, स्योनि दास,डा रंजीत कुमार,डा रेखा भुवनानी,डा नीतू सिंह,डा रेनू मधुर,डा स्वेता, अमरीश,पुलकित, डी ए खान, वीरेंद्र यादव, व इंद्रपाल का सहयोग रहा।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!