डी एम वार रूम मुज़फ्फरनगर में महिला सुरक्षा सेल की स्थापना के संबंध में बैठक आहूत की गई।
डी एम वार रूम मुज़फ्फरनगर में महिला सुरक्षा सेल की स्थापना के संबंध में बैठक आहूत की गई।

आज जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में महिला सुरक्षा सेल की स्थापना के संबंध में बैठक आहूत की गई। उक्त बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि महिला सुरक्षा सेल का कार्य महिलाओं से संबंधित समस्याओं जैसे महिला सुरक्षा महिला उत्पीड़न पारिवारिक समस्याएं एवं अन्य सभी प्रकार की शिकायतें जो कार्यालय में प्राप्त होती है उनका निस्तारण विशेष काउंसलर के माध्यम से कराया जाए। महिला सुरक्षा सेल के संचालन के लिए विशेष महिला काउंसलर एवं अन्य स्टाफ को नियुक्त किया जाएगा जोकि महिलाओं से संबंधित समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनते हुए उनकी समस्याओं के निस्तारण करा सकें उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री आलोक कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अमित सिंह, नगर मजिस्ट्रेट/ जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री अभिषेक सिंह, ई डिस्टिक मैनेजर, महिला कल्याण अधिकारी एवं बाल संरक्षण अधिकारी उपस्थित रहे।
नोट:- कृपया डीएम वार रूम में शिकायत दर्ज कराने हेतु मोबाइल नंबर 9897749888 पर व्हाट्सएप मैसेज करें।