व्रत त्योहार

DHANTERAS 2023: धनतेरस के दिन भूलकर भी न खरीदें ये वस्तुएं, रुष्ट हो जाएंगी मां लक्ष्मी!

DHANTERAS 2023: धनतेरस के दिन भूलकर भी न खरीदें ये वस्तुएं, रुष्ट हो जाएंगी मां लक्ष्मी!

धनतेरस का त्यौहार आते ही लोगों में खरीददारी को लेकर होड़ मच जाती है. सोना, चांदी, हीरा, रत्न, जमीन,मकान, बर्तन, कपड़े, सहित वाहन जैसी तमाम जरूरी वस्तुयें लोग लेते हैं. लेकिन कुछ वस्तुएं ऐसी भी हैं जिन्हें खरीदने से माता लक्ष्मी और भगवान कुबेर अप्रसन्न हो जाते हैं और आप के घर समस्याएं आने लगती संकट उत्पन्न हो जातें हैं.धनतेरस की खरीदी करते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए

 

धनतेरस का त्यौहार आते ही लोगों में खरीददारी को लेकर होड़ मच जाती है. सोना, चांदी, हीरा, रत्न, जमीन,मकान, बर्तन, कपड़े, सहित वाहन जैसी तमाम जरूरी वस्तुयें लोग लेते हैं. इस दिन की खरीददारी काफी शुभ और लाभ दायी होती है माना जाता है कि धनतेरस के दिन वस्तुओं की खरीददारी से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. लेकिन क्या आप को पता है कुछ वस्तुएं ऐसी भी हैं जिन्हें खरीदने से माता लक्ष्मी और भगवान कुबेर अप्रसन्न हो जाते हैं और आप के घर समस्याएं आने लगती है संकट उत्पन्न हो जातें हैं.

धनतेरस की खरीदी करते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए क्यों की ऐसा नहीं करने पर आप के द्वारा की जाने वाली खरीददारी का नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

धनतेरस के क्या नहीं खरीदें.1.नुकीली और धारदार वस्तुएं.धनतेरस को नुकीली जैसे सूजी, पिन और धारदार जैसे कैंची, चाकू, छिलनी, इत्यादि नहीं खरीदना चाहिए मान्यता है इससे घर में नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

2. कांच से बनी वस्तुएं.धनतेरस के दिन कांच से बनी वस्तुओं को नहीं खरीदना चाहिए कांच में राहु का स्थान यानी राहु से संबंधित है इस लिए इसकी खरीदी शुभ नहीं होती.

3. लोहे से बनी वस्तुएं.मान्यता है की धनतेरस में लोहे की खरीदी करने से धन के देवता कुबेर रूष्ट हो जाते हैं इसलिए लोहे से निर्मित वस्तुओं की खरीदी से परहेज़ करना चाहिए

.4. प्लास्टिक की वस्तुएं.धनतेरस को प्लास्टिक की वस्तुओं की खरीददारी से बचें इस दिन किसी धातु की खरीदी ही करें अन्यथा धनतेरस की खरीददारी का कोई लाभ प्राप्त नहीं होगा.

5. तेल या घी.धनतेरस के एक दिन पहले ही तेल या घर खरीद लें क्यों की धनतेरस को तेल और घी की खरीदी को अशुभ माना गया है.

6. आर्टिफिशियल धातु के आभूषण.धनतेरस को सोना, चांदी के आभूषण, सिक्के खरीदने चाहिए भूल कर भी आर्टिफिशियल आभूषण नहीं खरीदें यह अशुभ होता है.

7. इन धातु के बर्तन.धनतेरस को आप का प्रयास हो की कांस्य, पीतल, तांबा, चांदी आदि के बर्तन खरीद लें लेकिन स्टील के बर्तन खरीदी से बचें और एल्युमुनियम, लोहे से निर्मित बर्तन भूल कर नहीं लें.

8. खाली बर्तन.बाजार से बर्तन खरीददारी के बाद घर के अंदर खाली बर्तन नहीं लाएं उसमें अंदर कुछ भर के लाएं जैसे अनाज या कोई अन्य खाद्य वस्तु.

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!